(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: सकरीन नहीं भाई, स्क्रीन होता है...', शोएब अख्तर ने लाइव शो में कामरान अकमल की अंग्रेजी का उड़ाया मजाक, वीडियो वायरल
Shoaib Akhtar: पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने लाइव शो के दौरान कामरान अकमल की अंग्रेजी का मजाक बनाया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Shoaib Akhtar On Kamran Akmal: पाकिस्तानी क्रिकेटरों की अंग्रेजी का लगातार मजाक बनता रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के अलावा टीम के कई खिलाड़ी खराब अंग्रेजी की वजह से ट्रोल होते रहे हैं. इस फेहरिस्त में कामरान अकमल और उमर अकमल जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने लाइव शो के दौरान कामरान अकमल का मजाक बना दिया.
'सकरीन नहीं होता है भाई... स्क्रीन होता है'
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शोएब अख्तर लाइव शो के दौरान कामरान अकमल से कह रहे हैं कि 'सकरीन' नहीं होता है भाई... स्क्रीन होता है. दरअसल, कामरान अकमल स्क्रीन (Screen) की जगह सकरीन बोल रहे हैं. जिसके बाद शोएब अख्तर ने लाइव शो में कामरान अकमल का मदाक बना दिया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट्स कर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Shoaib Akhtar is now Taking this Too far from here. He mocked Kamran Akmal on live TV, calling Skreen instead of Screen. I feel bad for Kamran Akmal. This is disgusting. #PSL08 #PSL8 #HBLPSL8 #PSL2023 pic.twitter.com/5Mmx25dAsA
— Shaharyar Ejaz 🏏 (@SharyOfficial) February 22, 2023
'बाबर आजम ब्रांड नहीं हैं क्योंकि...'
गौरतलब है कि पिछले दिनों शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की अंग्रेजी का मजाक बनाया था. उन्होंने कहा था कि बाबर आजम को पाकिस्तान का सबसे बड़ा ब्रांड होना चाहिए था, लेकिन खराब कम्यूनिकेशन स्किल्स और अंग्रेजी के कारण वह बड़े ब्रांड नहीं हैं. साथ ही उन्होंने कहा था कि विराट कोहली बड़े ब्रांड हैं, क्योंकि उसकी कम्यूनिकेशन स्किल्स और अंग्रेजी अच्छी है. रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा कि क्रिकेट खेलना और मीडिया को हैंडल करना दोनों अलग-अलग बातें हैं. बाबर आजम को इस पर काम करना चाहिए.
ये भी पढ़ें-