Watch: हज यात्रा पर हैं शोएब अख्तर, मक्का के क्लॉक टावर से दिखाया पवित्र 'खाना काबा' का नजारा
Shoaib Akhtar: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर हज यात्रा पर हैं. वह सऊदी अरब के गेस्ट के तौर पर इस धार्मिक यात्रा में शरीक हुए हैं.
Shoaib Akhtar On Hajj: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) इस वक्त हज यात्रा (Hajj Pilgrimage) पर हैं. वह सऊदी अरब (Saudi Arabia) के 'स्टेट गेस्ट' के तौर पर इस पवित्र धार्मिक यात्रा में शामिल हुए हैं. इस दिग्गज खिलाड़ी ने बीते शनिवार को पाकिस्तान से सऊदी अरब के लिए उड़ान भरी. सऊदी के मक्का शहर पहुंचकर उन्होंने यहां के प्रसिद्ध मक्का क्लॉक टावर से 'खाना काबा' का नजारा भी दिखाया.
शोएब अपनी इस हज यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं. वह अपनी इस यात्रा के हर पल का अपडेट दे रहे हैं. जब वह मक्का क्लॉक टावर के टॉप पर पहुंचे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, उन्होंने फौरन एक वीडियो के जरिए इस टावर से 'खाना काबा' का नजारा दिखा दिया. शोएब ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.
View this post on Instagram
शोएब ने हज यात्रा के लिए रवाना होने से पहले भी अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उन्होंने लिखा था, 'सऊदी अरब के स्टेट गेस्ट के तौर पर पवित्र हज पर जा रहा हूं. मैं वहां मक्का में मुस्लिम देशों के नेताओं के साथ हज कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करूंगा. इन सब के लिए मैं सऊदी अरब की पाकिस्तान एंबेसी का आभारी हूं.'
لبيك اللهم لبيك
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) July 2, 2022
لبيك لا شريك لك لبيك
إن الحمد والنعمة لك والملك
لا شريك لك لبيك
Alhamdolillah going for honorary Hajj as state guest of Saudi Arabia.
I will also be addressing the Hajj Conference attended by leaders of the Muslim world in Makkah.
My gratitude to @KSAembassyPK pic.twitter.com/Q0rWIXfy20
साल 2019 में करीब 25 लाख लोगों ने हज यात्रा की थी. लेकिन 2020 में कोविड-19 के चलते सऊदी अथॉरिटी ने परंपरा के नाम पर केवल 1000 श्रद्धालुओं को इस धार्मिक यात्रा के लिए अनुमति दी थी. इसके बाद पिछले साल यहां 60 हजार लोगों को लॉटरी के तहत यात्रा के लिए चुना गया. जबिक इस साल यहां करीब 10 लाख लोगों के हज यात्रा करने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें..