IPL सस्पेंड होने पर शोएब अख्तर ने कहा- रोज चार लाख केस आ रहे, ऐसे में यह तमाशा नहीं हो सकता
आईपीएल 2021 को स्थगित किए जाने पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने रिएक्शन दी है और आईपीएल को टालने के निर्णय को सही बताया है. शोएब ने कहा कि भारत में रोजाना 4 लाख तक केस आ रहे हैं और लोग मर रहे हैं. ऐसे में यह खेल तमाशा नहीं होना चाहिए.
![IPL सस्पेंड होने पर शोएब अख्तर ने कहा- रोज चार लाख केस आ रहे, ऐसे में यह तमाशा नहीं हो सकता Shoaib Akhtar On IPL Postponement, Said Nothing more important than saving human lives IPL सस्पेंड होने पर शोएब अख्तर ने कहा- रोज चार लाख केस आ रहे, ऐसे में यह तमाशा नहीं हो सकता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/27/21526808f36396a4438480aaed26f707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें एडिशन को स्थगित किए जाने के एक दिन बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक वीडियो शेयर करके रिएक्शन दी है और आईपीएल को टालने के निर्णय को सही बताया है. शोएब ने कहा कि उन्होंने भी टूर्नामेंट स्थगित करने का सुझाव कुछ हफ़्ते पहले दिया था. शोएब ने कहा कि इस समय लोगों की जिंदगी बचाना सबसे महत्वपूर्ण है.
शोएब ने ट्विटर पर लिखा "आईपीएल कैंसिल्ड. मैंने इसे दो हफ्ते यह सुझाव दिया था. भारत में इस समय लोगों की लोगों की जिंदगी बचाने से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है." शोएब ने वीडियो में कहा कि उन्होंनें आईपीएल टालने का सुझाव इसलिए दिया था क्योंकि भारत में रोजाना 3-4 लाख केस आ रहे हैं और लोग मर रहे हैं. इसलिए यह तमाशा नहीं होना चाहिए. आपको बता दें कि कई खिलाड़ियों संक्रमित होने के बाद मंगलवार को आईपीएल को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था.
कई खिलाड़ी हो गए थे संक्रमित
कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर सोमवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. सीएसके के लक्ष्मीपति बालाजी और सपोर्ट स्टाफ भी सोमवार को संक्रमित मिला था. सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा भी बाद में संक्रिमत हो गए. मंगलवार को सीएसके के बैटिंग कोच माइक हसी की भी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया .
गौरतलब है कि इस साल के आईपीएल के लिए निर्धारित 56 मैचों में से केवल 29 मैच ही हो पाए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने सर्वसम्मति से सीजन स्थगित करने का फैसला किया.
यह भी पढ़ें
IPL 2021: अभी भारत में ही रहेंगे न्यूजीलैंड के सभी क्रिकेटर- मिल्स
IPL 2021: कोटला मैदान में सफाई कर्मचारी की मदद से सट्टेबाजी का अंदेशा, दो गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)