Shoaib Akhtar On Mohammad Amir: पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में कई फेरबदल हुए. रमीज राजा की जगह नजम सेठी PCB के चैयरमैन बने. वहीं, इसके बाद कयास लग रहे हैं कि इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) फिर पाकिस्तानी टीम के लिए खेल सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद आमिर से बात की है, लेकिन मोहम्मद आमिर की वापसी के कयासों के बीच शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और मोहम्मद आमिर पर जमकर बरसे.
'मेरी राय में यह सही तरीका नहीं है'
शोएब अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) को ऐसा नहीं करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि पीसीबी ने मोहम्मद आमिर को फोन कर उनसे यह जानना चाहा कि क्या वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं? मेरी राय में यह सही तरीका नहीं है. पीसीबी चैयरमैन नजम सेठी (Najam Sethi) ने मोहम्मद आमिर को फोन कर क्रिकेट में वापसी पर बात की थी. वहीं, इसके बाद नजम सेठी ने कहा कि अगर मोहम्मद आमिर अपनी रिटायरमेंट खत्म करते हैं तो वह पाकिस्तान टीम के लिए दोबारा खेल सकते हैं.
'PCB मैनेजमेंट मेरे से 12 साल तक गुस्सा रहा'
रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा कि मुझे अतीत में टीम से बाहर किया गया. पीसीबी मैनेजमेंट (PCB Management) मेरे से तकरीबन 12 सालों तक गुस्सा रहा, लेकिन इसका कतई मतलब नहीं था कि क्रिकेट छोड़ दूं. हमें यही सोचना चाहिए कि पाकिस्तान की जरूरत क्या है? यह मोहम्मद आमिर की गलती है.
'आपने पाकिस्तान क्रिकेट पर कोई अहसान नहीं किया'
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा कि मोहम्मद आमिर हमेशा इंटरव्यू में जाते हैं और कहते हैं कि उन्होंने क्रिकेट में निवेश किया है और वह अतीत में अपनी गलती की सजा मुकम्मल कर चुके हैं, लेकिन मेरा मानना है कि आपने कुछ गलती की थी और उसी की सजा आपको मिली थी. आपने पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) पर कोई अहसान नहीं किया. साथ ही उन्होंने कहा कि मोहम्मद आमिर को वापस लौटना था, जो देश ने आपको दिया. मुल्क आपसे यही उम्मीद कर रहा था.
'मोहम्मद आमिर के परफॉर्मेंस में क्या स्पेशल था?'
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा कि मोहम्मद आमिर का परफॉर्मेंस साल 2017 तक ठीक-ठाक थी. खासकर, चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में उन्होंने कमाल की परफॉर्मेंस दी, लेकिन उसके बाद आपने क्या किया? मोहम्मद आमिर के अगले 15-20 वनडे मैच देख लें उनके परफॉर्मेंस में क्या स्पेशल था?
ये भी पढ़ें-