Asia Cup 2022: टीम इंडिया की बार-बार बदलती प्लेइंग-11 पर बोले शोएब अख्तर, 'सबसे पहले अपने फाइनल 11 खिलाड़ी चुनिए'
Asia Cup 2022: एशिया कप में आज भारतीय टीम की भिड़ंत श्रीलंका से होगी. इस मैच से पहले पूर्व पाक क्रिकेटर शोएब अख्तर ने टीम इंडिया को एक सलाह दी है.
![Asia Cup 2022: टीम इंडिया की बार-बार बदलती प्लेइंग-11 पर बोले शोएब अख्तर, 'सबसे पहले अपने फाइनल 11 खिलाड़ी चुनिए' Shoaib Akhtar on Team India Playing 11 selection and game Planning Asia Cup 2022 Asia Cup 2022: टीम इंडिया की बार-बार बदलती प्लेइंग-11 पर बोले शोएब अख्तर, 'सबसे पहले अपने फाइनल 11 खिलाड़ी चुनिए'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/06/b3daa99e4c5f23f29b65978f1fc141de1662462411003300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs SL: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग-11 के सिलेक्शन पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों के आते ही ताबड़तोड़ शॉट खेलने की रणनीति को भी कटघरे में खड़ा किया है. अख्तर ने कहा है कि सबसे पहले भारत को अपने फाइनल-11 खिलाड़ी चुनने चाहिए. उन्होंने यह भी सलाह दी है कि टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर से किसी एक खिलाड़ी को अंत तक पिच पर टिकना चाहिए.
अपने यू-ट्यूब चैनल पर अख्तर ने कहा, 'टीम इंडिया को यह फैसला लेने की जरूरत है कि वह कौन से फाइनल 11 खिलाड़ी चुनने वाले हैं. आपका भविष्य कौन हैं? ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक? दीपक हुडा या रवि बिश्नोई? आपकी फाइनल प्लेइंग-11 क्या होगी? सबसे पहले अपने 11 खिलाड़ी चुनिए. मेरे लिए तो फिलहाल टीम इंडिया का सिलेक्शन प्रोसेस बेहद ही कन्फ्यूजन पैदा करने वाला है.'
गौरतलब है कि पिछले मैच में जडेजा और आवेश खान की गैरमौजूदगी के चलते भारत की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव हुआ था. भारतीय टीम ने दीपक हुडा, रवि बिश्नोई और ऋषभ पंत को टीम में जगह दी थी. दिनेश कार्तिक को प्लेइंग-11 से बाहर होना पड़ा था.
टीम इंडिया के गेम प्लान पर क्या बोले शोएब?
शोएब अख्तर ने कहा, 'मुझे नहीं पता किस तरह का क्रिकेट भारतीय टीम खेलना चाहती है क्योंकि जो भी कोई क्रीज पर आ रहा है, बस आते ही मारे जा रहा है. जो खिलाड़ी फॉर्म में नहीं हैं, वह भी बड़ी हिट लगाने की कोशिश कर रहे हैं. ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या भी आते ही हिट कर रहे हैं. देखिए, किसी न किसी को तो क्रीज पर लंबे वक्त तक टिकना ही होगा.'
यह भी पढ़ें...
Asia Cup 2022: टीम इंडिया के सामने अब होगी श्रीलंका की चुनौती, जानिए कब और कहां देखें मैच
Asia Cup 2022: सुपर-4 टेबल में तीसरे पायदान पर है भारत, फाइनल में पहुंचने के ऐसे हैं समीकरण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)