T-20 में आफरीदी के पहले शतक पर शोएब अख्तर ने जताई खुशी, कहा- आप इसके हकदार हैं
नई दिल्ली: पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने साथी खिलाड़ी शाहिद आफरीदी की जमकर तारीफ की है. बता दें कि आफरीदी ने हैम्पशायर की ओर से खेलते हुए सिर्फ 43 गेंदों पर 101 रन बना डाले थे.
पाकिस्तान के ऑलराउंडर आफरीदी लंबे अरसे के बाद एक दफा फिर अपने रंग में नजर आएं. उन्होंने नैटवेस्ट ट्वेंटी-20 ब्लास्ट के पहले क्वार्टर फाइनल्स में हैम्पशायर की ओर से खेलते हुए अपने टी-20 करियर का पहला शतक जड़ दिया.
आफरीदी की इस पारी के बाद दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने उनकी सराहना की और ट्विटर पर लिखा, “पहले टी-20 शतक के लिए मुबारक हो शाहिद आफरीदी. बहुत अच्छा खेले मेरे भाई. आप इसके हकदार हैं.”
Congrats @SAfridiOfficial on maiden #T20 century. Well played my brother. You deserve #ShabiKiJhappi :-) #NatwestT20Blast #BoomBoomAfridi
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) August 23, 2017
गौरतलब है कि आफरीदी की तूफानी पारी की बदौलत नैटवेस्ट ट्वेंटी-20 ब्लास्ट के पहले क्वार्टर फाइनल्स में हैम्पशायर ने डर्बीशायर को 101 रन से करारी शिकस्त दे दी है.
टीम की ओर से ओपनिंग करने आए बूम-बूम आफरीदी ने अपनी तूफानी पारी के दौरान 7 छक्के और 10 चौके लगाए. हैम्पशायर के कप्तान जेम्स विंस ने 36 गेंद पर 55 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को अब तक के बेस्ट स्कोर 249 तक पहुंचाया. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई डर्बीशायर की टीम इस बड़े स्कोर के सामने बौनी साबित हुई और 148 रन पर ही ढेर हो गई.
गौरतलब है कि शाहिद आफरीदी ने पाकिस्तान की ओर से 27 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1716 रन बनाए हैं. वहीं 398 वनडे मुकाबलो में उन्होंने 23 से ज्यादा की औसत के साथ 8064 रन अपने नाम किए हैं और 98 टी-20 मैचों में 18 की औसत से 1405 रन बनाए हैं.
यही नहीं, उन्होंने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया है. टेस्ट में 48, वनडे में 395 और टी-20 में 97 विकेट अपने नाम किए हैं.