World Cup 2023: शोएब अख्तर की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- भारत-पाक के बीच खेला जाएगा फाइनल
Shoaib Akhtar: पाकिस्तान के पू्र्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा.
Shoaib Akhtar On World Cup 2023: इस साल भारतीय सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा. इससे पहले साल 2011 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश में किया गया था. बहरहाल, भारत वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी के लिए तैयार है. इस बीच पाकिस्तान के पू्र्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने बड़ी भविष्यवाणी की है. दरअसल, शोएब अख्तर का मानना है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा.
'वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी'
रावलपिंडी एक्सप्रेस के मुताबिक, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. वहीं, पिछले दिनों शोएब अख्तर ने एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि वनडे वर्ल्ड कप 2011 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराया था, अब हम भारत को वर्ल्ड कप में हराकर साल 2011 का बदला लेना चाहते हैं. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि क्या वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें वास्तव में आमने-सामने होती हैं या नहीं? लेकिन शोएब अख्तर की भविष्यवाणी के बाद फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
'जहां प्यार होता है, वहां मस्ती और मज़ाक भी होता है'
पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने वीरेंद्र सहवाग के बालों को लेकर बयान दिया था. अब पूर्व भारतीय ओपनर ने अख्तर को इसका जवाब दिया है. सहवाग ने यूट्यूब शो 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ पर अख्तर की इस बात का जवाब दिया. सहवाग से शो पर पूछा गया कि आपके और शोएब अख्तर के बीच होने वाली बहस के बीच कुछ दोस्ती भी है? तो उन्होंने कहा कि जहां प्यार होता है, वहां मस्ती और मज़ाक भी होता है. शोएब अख्तर से मेरी 2003-04 में गहरी दोस्ती हो गई थी. हम वहां दो बार गए हैं और वो दो बार यहां आए हैं. हमारी दोस्ती है, हम एक दूसरे की टांग खींचते रहते हैं.
ये भी पढ़ें-
WTC Final: विराट कोहली पर ग्रेग चैपल की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- 'ओवल के हालात और पिच...'