Asia Cup 2022: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप में टीम इंडिया फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. भारत के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी रोहित शर्मा के कप्तानी करने के तरीके से खुश नहीं हैं. शोएब अख्तर का कहना है कि अगर रोहित शर्मा को आगे बढ़ना है तो उन्हें अपनी कप्तानी में बदलाव करना होगा.
एशिया कप में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी. टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के अपने दोनों मुकाबले जीतने में कामयाब रही. लेकिन सुपर 4 में भारत को पहले पाकिस्तान और फिर श्रीलंका से करारी हार का सामना करना पड़ा. लगातार दो हार के बाद भारत एशिया कप से बाहर हो गया. इसके साथ ही अगले महीने वाले होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत की दावेदारी कमजोर नज़र आने लगी है.
शोएब अख्तर ने कहा, ''रोहित शर्मा एशिया कप में कप्तानी करते हुए सहज नज़र नहीं आ रहे हैं. वह फील्डिंग करते हुए चिल्ला रहे हैं. भारत ने बिश्नोई की जगह अश्विन को मौका दिया. यह दिखाता है कि टीम में कुछ भी फिक्स नहीं है. भारत के लिए वर्ल्ड कप से पहले वेक अप कॉल आ चुकी है.''
इंडिया को फाइनल करनी होगी प्लेइंग 11
एशिया कप के दौरान टीम इंडिया ने कई बड़े बदलाव किए हैं. शुरुआती दो मैचों में दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया था. लेकिन रवींद्र जडेजा के चोटिल होने की वजह से इंडिया की परेशानी बढ़ गई. टीम में कोई और लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज नहीं होने की वजह से कार्तिक के स्थान पर अब पंत को मौका दिया जा रहा है.
अख्तर ने हालांकि टीम इंडिया के प्रदर्शन को बुरा नहीं बताया है. उन्होंने कहा, ''इंडिया ने कोई बहुत खराब नहीं खेला है. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. यह सच है. लेकिन गिरने के बाद ही उठना उठा है. वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के साथ भी ऐसा ही हुआ है. भारत के खिलाड़ियों को यहां से सीख लेनी चाहिए. उन्होंने अपनी प्लेइंग 11 फाइनल करनी चाहिए. रोहित शर्मा को अपनी कप्तानी को भी पैना करना होगा.''