IND vs SA: हार भारत की, गम पाकिस्तान में; शोएब अख्तर बोले- 'इंडिया ने मरवा दिया हमें'
T20 WC 2022: भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार से पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है.
T20 WC 2022 Semifinals: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में रविवार को हुए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से शिकस्त दी. इस हार का सबसे ज्यादा असर पाकिस्तान पर हुआ. इस नतीजे के कारण पाक टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 से लगभग बाहर होने की कगार पर पहुंच गई. ऐसे में पूर्व पाक क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा है कि इंडिया ने पाकिस्तान टीम को मरवा दिया है.
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शोएब अख्तर बोले, 'इंडिया ने मरवा दिया हमें, खैर हमने खुद को मरवा दिया था. इंडिया का इतना भी कसूर नहीं है. हम ही बहुत बुरा खेले. लेकिन भारत ने भी हमें निराश किया. अगर भारतीय बल्लेबाज थोड़ा सा सब्र कर जाते, आउट नहीं होते तो 150 का स्कोर यहां विजयी स्कोर साबित होता. वैसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी बहुत अच्छा खेले.'
सईद अजमल ने कहा- 'पाकिस्तान हो गई बाहर'
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल ने भी इस मैच के बाद रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान के लिए अब बहुत कम चांस रह गए हैं कि वह वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर सके. मुझे यह तो नहीं पता कि यह वर्ल्ड कप कौन-सी टीम जीतेगी लेकिन मेरे ख्याल में पाकिस्तान अब आउट ऑफ दी टूर्नामेंट है.'
जिम्बाब्वे की हार ने बिगाड़ा पाकिस्तान का गेम
इस टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान को सबसे पहले टीम इंडिया के खिलाफ शिकस्त मिली. इसके बाद जिम्बाब्वे ने उसे एक रन से हराकर सबसे बड़ा झटका दिया. अपने तीसरे मुकाबले में पाक टीम ने नीदरलैंड्स को हराकर जीत जरूर दर्ज की लेकिन इस टीम की खास नजर भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच पर थी. यहां अगर दक्षिण अफ्रीका जीत दर्ज कर जाती और अगले मैच में पाकिस्तान भी दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त दे देती तो पाक टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के पूरे-पूरे चांस रहते. हालांकि अब भी पाक टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है लेकिन इसके लिए बड़े उलटफेर की दरकार होगी, जो कि बेहद मुश्किल हैं.
यह भी पढ़ें...
IND vs SA: भारत की हार से रोहित शर्मा हुए निराश, बताया कहां हुई टीम से चूक
IND vs SA T20 WC: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को मिली हार, मैच में बने ये शानदार रिकॉर्ड्स