Shoaib Akhtar Reaction Pakistan Loss Against New Zealand: यह शायद पाकिस्तान टीम ने भी नहीं सोचा होगा कि उसे चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में करारी शिकस्त झेलनी पड़ेगी. बीते बुधवार पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों की बड़ी हार झेलनी पड़ी. कप्तान मोहम्मद रिजवान से लेकर शाहीन अफरीदी और फखर जमान भी फिसड्डी साबित हुए. अब पाक टीम के लिए सेमीफाइनल की राह कठिन लगने लगी है. इस बीच पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की हार पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने जमकर पाक टीम को लताड़ा है.
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर साथी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ चर्चा करते हुए कहा, "न्यूजीलैंड वाकई में एक मजबूत टीम दिखाई पड़ी. मुझे पाकिस्तान को लेकर इसलिए निराशा हुई क्योंकि बैटिंग अप्रोच अच्छा नहीं था, गेंदबाजी में बहुत ज्यादा रन लुटाए. हम पांच गेंदबाजों के साथ खेल सकते थे, इसके बजाय हमने 4 बॉलर खिलाए."
प्लानिंग पूरी तरह फेल
शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम को अगले यानी 23 फरवरी को भारत के खिलाफ होने वाले मैच (IND vs PAK) के लिए शुभकामनाएं भेजीं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को डिफेंसिव के बजाय आक्रामक खेल दिखाना चाहिए. अख्तर ने कहा, "अब पाकिस्तान टीम ऐसी स्थिति में आ गई है, जहां वो जीत के साथ समझौता कर ही नहीं सकती. मुझे उम्मीद है कि आप कम स्ट्राइक रेट से खेलने की समस्या से निजात पाएंगे. सही खेल दिखाया होता तो 100 से भी अधिक गेंद डॉट ना खेलते. फील्डिंग भी अच्छी नहीं रही थी."
बिखर गई पाकिस्तान टीम
अभी कुछ ही दिन बीते हैं जब पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज में दक्षिण अफ्रीका द्वारा मिले 353 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया था. मगर एक सप्ताह के भीतर ही पाक टीम बिखरी हुई नजर आई. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पाक टीम एक समय 200 रन बना पाने के लिए भी संघर्ष करती दिख रही थी. वो तो भला हो खुशदिल शाह का जिन्होंने सात नंबर पर बैटिंग करते हुए 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल अपनी टीम की हार के अंतर को 60 रनों पर ला दिया था. अब पाकिस्तान को 23 फरवरी को भारत से मैच खेलना है.
यह भी पढ़ें: