PAK vs AFG: अफगानिस्तान की जीत पर शोएब अख्तर का बयान, कहा- 'अगर हमारे पठान भाई और हम लोग...'
Shoaib Akhtar: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को टी20 सीरीज में हरा दिया है. वहीं, अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अफगानिस्तान को सीरीज जीतने पर बधाई दी है.
![PAK vs AFG: अफगानिस्तान की जीत पर शोएब अख्तर का बयान, कहा- 'अगर हमारे पठान भाई और हम लोग...' Shoaib Akhtar reacts to Afghanistan series win If Pathans and Bengalis can channelise their extremism positively they can become world’s best PAK vs AFG: अफगानिस्तान की जीत पर शोएब अख्तर का बयान, कहा- 'अगर हमारे पठान भाई और हम लोग...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/b2999728ece911c648d618d9e957c3631679915850728428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shoaib Akhtar On Afghanistan Cricket Team: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 3 टी20 मैचों की सीरीज में हरा दिया है. हालांकि, इस सीरीज का आखिरी मैच 27 मार्च को शारजाह में खेला जाएगा, लेकिन अफगानिस्तान टीम 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है. अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अफगानिस्तान को सीरीज जीतने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि पठान और बंगाली आक्रामक होते हैं, अगर दोनों साथ-साथ खेलें तो वर्ल्ड की टॉप टीम बन सकती है. दरअसल, रावलपिंडी एक्सप्रेस ने अफगानिस्तानी और पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तुलना की.
'अगर हमारे पठान भाई और बंगाली लोग...'
शोएब अख्तर ने कहा कि मैं अफगानिस्तान की टीम से काफी खुश हूं. अगर हमारे पठान और बंगाली लोग साथ खेलते हैं तो वर्ल्ड नंबर वन टीम बन सकती है, इसके अलावा वह बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं. मुझे बड़ी खुशी है कि मेरे पठान भाईयों ने जीत दर्ज की है. शोएब अख्तर अफगानिस्तान टीम की तारीफ करते हुए कहते हैं कि यह शानदार टीम है. इसके अलावा उन्होंने अफगानिस्तान टीम के स्पिनरों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस टीम के स्पिनरों ने खासकर मोहम्मद नबी ने गजब का खेल दिखाया.
वर्ल्ड कप 2023 में दिखेगा अफगानिस्तान का जलवा- शोएब अख्तर
शोएब अख्तर ने कहा कि पहले दोनों टी20 मैच में अफगानिस्तान ने साबित कर दिया कि इस टीम में शानदार खिलाड़ी हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान टीम शानदार खेल का नजारा पेश करेगी, जो इस साल भारतीय सरजमीं पर खेला जाएगा. शोएब अख्तर का मानना है कि मोहम्मद नबी और राशिद खान के अलावा इस टीम में कई शानदार स्पिनर खिलाड़ी हैं. इस वजह से मुझे पूरा यकीन है कि यह टीम वनडे वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी. यह टीम अपने दिन किसी भी टीम को हराने की काबिलियत रखती है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)