Shoaib Akhtar ने दिया PTV स्पोर्ट्स से इस्तीफा, टीवी कार्यक्रम छोड़ बोले- बाहर निकलने को कहा गया
Shoaib Akhtar takes mic off: पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ट्वीट किया, " नोमान ने असभ्यता दिखायी और उन्होंने मुझे कार्यक्रम छोड़ने के लिए कहा."
![Shoaib Akhtar ने दिया PTV स्पोर्ट्स से इस्तीफा, टीवी कार्यक्रम छोड़ बोले- बाहर निकलने को कहा गया Shoaib Akhtar resigned from PTV Sports, left the TV program, said – was asked to leave Shoaib Akhtar ने दिया PTV स्पोर्ट्स से इस्तीफा, टीवी कार्यक्रम छोड़ बोले- बाहर निकलने को कहा गया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/27/53cde9f6f3740d2d73a70b57a3b7752e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shoaib Akhtar takes mic off: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) उस समय विवादों में घिर गये जब उन्होंने एक टीवी कार्यक्रम को बीच में छोड़कर क्रिकेट विश्लेषक (Cricket analyst) के अपने पद से इस्तीफा दे दिया क्योंकि सरकार नियंत्रित PTV के होस्ट ने उन्हें बाहर जाने को कहा था. अख्तर ने कहा कि मंगलवार को पाकिस्तान की टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में न्यूजीलैंड पर पांच विकेट से जीत के बाद कार्यक्रम के मेजबान ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया और उनका अपमान किया.
पाकिस्तान की तरफ 46 टेस्ट और 163 वनडे खेलने वाले 46 साल के क्रिकेटर अख्तर उठे, उन्होंने अपना माइक्रोफोन हटाया और चले गये. कार्यक्रम के मेजबान नौमान नियाज ने उन्हें वापस बुलाने का प्रयास नहीं किया और कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखायी और कार्यक्रम जारी रखा. लेकिन कार्यक्रम के अन्य मेहमान सर विवियन रिचर्ड्स, डेविड गॉवर, राशिद लतीफ, उमर गुल, आकिब जावेद और पाकिस्तान महिला टीम की कैप्टन सना मीर इससे हैरान थे. अख्तर के कार्यक्रम छोड़कर चले जाने से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और लोगों ने नियाज से माफी मांगने को कहा. अख्तर और नियाज के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया.
वहीं पूर्व गेंदबाज अख्तर ने बुधवार को ट्विटर पर पोस्ट करके अपनी स्थिति स्पष्ट की. अख्तर ने ट्वीट किया, "सोशल मीडिया पर कई वीडियो आ रहे हैं इसलिए मैंने सोचा कि मुझे अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. नोमान ने असभ्यता दिखायी और उन्होंने मुझे कार्यक्रम छोड़ने के लिए कहा." उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी शर्मसार करने वाला था क्योंकि आपके साथ सर विवियन रिचर्ड्स और डेविड गॉवर जैसे दिग्गज और मेरे कुछ समकालीन और वरिष्ठ भी सेट पर बैठे थे और लाखों लोग इसे देख रहे थे.’’
अख्तर ने होस्ट के सवाल पर ध्यान नहीं दिया था
अख्तर ने कहा, ‘‘मैंने यह कहकर सभी को शर्मिंदगी से बचाने का प्रयास किया है कि मैं आपसी समझ से नौमान की टांग खींच रहा हूं और नौमान भी विनम्रता से माफी मांगेंगे और हम कार्यक्रम जारी रखेंगे. उन्होंने माफी मांगने से इन्कार कर दिया. इसके बाद मेरे पास और कोई विकल्प नहीं था.’’ यह समस्या तब पैदा हुई जब अख्तर ने होस्ट के सवाल पर ध्यान नहीं दिया और तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को लेकर बात की और पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स और उसके कोच आकिब की प्रशंसा की.
माफी मांगने के बाद दी पीटीवी स्पोर्ट्स से इस्तीफा
नौमान ने उन्हें रोकने की कोशिश की और वह अख्तर से चिढ़ गये. उन्होंने शोएब से कहा कि वह उन्हें तवज्जो नहीं दे रहे हैं और वह इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. होस्ट ने कहा, ‘‘आपने मेरे साथ बुरा बर्ताव किया और मैं आपको बता रहा हूं कि अब आप कार्यक्रम छोड़कर जा सकते हैं." इसके बाद ब्रेक ले लिया गया. अख्तर ने कुछ देर बाद अन्य विशेषज्ञों से माफी मांगी और फिर घोषणा की कि वह पीटीवी स्पोर्ट्स से इस्तीफा दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Chhath Puja 2021: डीडीएमए की बैठक आज, क्या दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा से रोक हटेगी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)