पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर विवाद बढ़ रहा है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के कानूनी सलाहकार से मिले मानहानि नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि वो अपनी बात पर कायम हैं और नोटिस का ‘मुंहतोड़’ जवाब देंगे. पीसीबी के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिजवी को अयोग्य बताने पर रिजवी ने शोएब के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही थी.


शोएब ने शुक्रवार 1 मई को एक ट्वीट कर रिजवी की ओर से नोटिस मिलने की पुष्टि की और जवाब में लिखा, “तफज्जुल रिजवी से मुझे नोटिस मिला है जो झूठ और मनगढ़ंत बातों से भरा हुआ है. मैंने सलमान नियाजी को अपना वकील नियुक्त किया है जो मेरी तरफ से नोटिस का मुंहतोड़ जवाब देंगे. मैं रिजवी को अयोग्य बताने वाले अपने बयान पर कायम हूं.”




ऐसे शुरू हुआ विवाद


उमर अकमल पर पीसीबी की ओर से लगाए गए 3 साल के बैन पर प्रतिक्रिया देते हुए अख्तर ने रिजवी समेत पीसीबी के कानूनी विभाग को जमकर कोसा था. अख्तर ने रिजवी समेत लीगल टीम को ‘दो टके के वकील’ बताया था और कहा था कि ये केस उलझाते हैं और फिर हार जाते हैं.


अख्तर के इस बयान के बाद ही रिजवी ने उनके खिलाफ मानहानि और आपराधिक मामले दर्ज कराए थे. साथ ही साइबर क्राइम के तहत भी मुकदमा दर्ज कराया था.


वहीं पूर्व पाकिस्तानी कप्तान यूनुस खान ने भी अख्तर की बातों को सही बताते हुए उनका समर्थन किया था और कहा था कि कड़वा सच बोलने के लिए हिम्मत चाहिए होती है. अख्तर ने समर्थन के लिए यूनुस को भी शुक्रिया कहा.


ये भी पढ़ें-


दादा ने बताई कई जरूरी बातें, हमेशा चाहते हैं मैं अच्छा करूं- ऋषभ पंत