Virat Kohli: ‘अगर वो हमारे ज़माने में खेलते, 30 से 50 शतक ही बना पाते’, शोएब अख्तर ने किंग कोहली पर कही बड़ी बात
Shoaib Akhtar: पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने कहा कि अगर विराट कोहली उनके ज़माने में खेलते तो 30 से 50 शतक ही बना पाते.
![Virat Kohli: ‘अगर वो हमारे ज़माने में खेलते, 30 से 50 शतक ही बना पाते’, शोएब अख्तर ने किंग कोहली पर कही बड़ी बात Shoaib Akhtar's big statement on Virat Kohli if he plays in his era he can only hit 30 to 50 centuries Virat Kohli: ‘अगर वो हमारे ज़माने में खेलते, 30 से 50 शतक ही बना पाते’, शोएब अख्तर ने किंग कोहली पर कही बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/22/1e440c17fd307d01845c3389b8c767341679465779256582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shoaib Akhtar On Virat Kohli: भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 75 शतक लगा चुके हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज़्यादा शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज़ हैं. पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर अक्सर विराट कोहली की सेंचुरी को लेकर बात करते रहते हैं. वो हमेशा कोहली के सपोर्ट में बोलेत हैं, लेकिन इस बार उन्होंने किंग कोहली को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि अगर वो हमारे ज़माने में खेलते तो वो 30 से 50 शतक ही लगा पाते.
अख्तर ने दोहा में लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मौके पर बात करते हुए कहा कि अगर विराट कोहली हमारे ज़माने में खेलते तो हम उन्हें खूब स्लेज करते. विराट कोहली को बहुत मुश्किल होती. शोएब अख्तर ने कहा, “अगर मैं, वकार यूनिस और वसीम अकरम अपने चरम पर होते, तो विराट को बहुत मुश्किल होती. हम उसे स्लेज करते और पंजाबी होने के नाते वो जवाब देता. हम उसे बहुत तंग करते.
हमारे ज़माने में 30 से 50 शतक ही बना पाते
शोएब ने आगे बताया कि क्यों कोहली उनके ज़माने में 30-50 शतक ही बना पाते. अख्तर ने आगे बात करते हुए कहा, “अगर वो हमारे ज़माने में खेलते, तो उसके पास ये 70 से ज़्यादा शतक नहीं होते, बल्कि 30 से 50 शतक ही बना पाते लेकिन वो शतक अलग श्रेणी के होते. हमें व्यक्तिगत रूप से लगता है कि सुनील गावस्कर सबसे महान थे, खासकर जब वह 80 के दशक के गेंदबाजों के खिलाफ खेलते थे, वे गेंदबाजों का सामना करने के लिए सबसे कठिन थे. गावस्कर ने तब 34 के करीब शतक जड़े थे. सचिन भी महान हैं क्योंकि उन्होंने हमारे समय की गेंदबाजी का सामना किया, जिसमें गेंदबाजों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं था.”
अख्तर ने विराट कोहली को 100 शतक पार करने का दिया नुस्खा
इसके अवाला अख्तर ने ये भी बताया कि कैसे विराट कोहली 100 शतकों का आंकड़ा पार कर सकते हैं. अख्तर ने इस बारे में कहा, “मैं विराट कोहली से अपील करता हूं कि वो 43 साल की उम्र तक खेलें, आपके पास अभी 8 या 9 साल हैं. इंडिया आपको व्हीलचेयर में भी खिलाएगा और आपको 100 शतकों तक पहुंचाएंगे. मुझे लगता है कि वो अपने रिटायरमेंट तक 110 शतक लगाएगा.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)