ODI World Cup 2023: टीम इंडिया के पास नहीं सेटल प्लेइंग इलेवन, भारत की वर्ल्ड कप टीम में शोएब अख्तर ने निकाली कमी
Indian Team: शोएब अख्तर के अनुसार पिछले 2 सालों में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 सबसे ज्यादा अनसेटल लगी है. इसकी बड़ी वजह उनके कई अहम खिलाड़ियों का चोटिल हो जाना भी है.
Shoaib Akhtar On Indian Team: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का एलान 5 सितंबर को कर दिया गया. वहीं अब पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर ने अपने एक बयान में कहा है कि पिछले 2 सालों में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 बिल्कुल भी सेटल नहीं दिखी है. एशिया कप से पहले खेल रही टीम और इस टूर्नामेंट की टीम में साफतौर पर बड़ा अंतर देखने को मिलता है. सीनियर खिलाड़ियों के पूरी तरह फिट होकर वापसी करने के साथ युवा प्लेयर्स को जगह नहीं मिलना है.
शोएब अख्तर पर स्टार स्पोर्ट्स पर भारतीय टीम को लेकर दिए अपने बयान में कहा कि मुझे लगता है कि पिछले 2 सालों में भारत की प्लेइंग इलेवन सेटल नहीं हो सकी है. इसकी बड़ी वजह 3 से 4 सीनियर खिलाड़ियों का अचानक चोटिल होकर बाहर हो जाना जिससे टीम के संतुलन पर भी इसका असर पड़ा. हम में से किसी को अभी तक यह नहीं पता कि टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में नंबर-4 या 5 पर किस प्लेयर को मौका मिलेगा.
अख्तर ने अपने बयान में आगे ईशान किशन और हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए कहा किशन की मानसिकता काफी बेहतर दिखती है और इसी कारण आप उसे ऊपर भेजे या नीचे वह दोनों ही जगह एक जैसी बल्लेबाजी की मानसिकता के साथ खेलने उतरता है. वहीं हार्दिक बतौर ऑलराउंडर इस समय टीम के सबसे अहम खिलाड़ी बने हुए हैं.
विराट और रोहित को करना होगा बेहतर प्रदर्शन
आगामी वनडे वर्ल्ड कप भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं. इसको लेकर शोएब अख्तर ने कहा कि टीम इंडिया के लिए इन दोनों का प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है. इसकी बड़ी वजह उनका बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से सेटल नहीं होना है. ऐसे में सीनियर खिलाड़ी होने के नाते उन्हें जिम्मेदारी उठानी चाहिए.
यह भी पढ़ें...
IND vs PAK: शुभमन गिल के लिए मोहम्मद कैफ की खास सलाह, बताया कहां सुधार की जरूरत