(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sachin Tendulkar: पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज का बड़ा बयान, कहा- अगर 2011 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का हिस्सा होता तो...
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा कि 2011 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच का हिस्सा नहीं होने कारण मैं बहुत ज्यादा निराश था. ग्राउंड पर अपनी टीम को हारते देख बहुत बुरा लग रहा था.
Shoaib Akhtar On 2011 World Semi Final: साल 2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम इंडिया ने अपने नाम किया था. यह जीत पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के करियर के सबसे बड़ी उपलब्धियों में एक माना जाता है. इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत के सामने पाकिस्तान की टीम थी. यह मैच मोहाली में खेला गया था. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. जबकि इस हार के साथ ही पाकिस्तान का सफर समाप्त हो गया था. अब पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दिया है.
'पाकिस्तानी मैनेजमेंट ने मेरे साथ अच्छा नहीं किया'
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर इस सेमीफाइनल मैच का हिस्सा नहीं थे. अब शोएब अख्तर ने कहा कि भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में यह हार उन्हें अब तर चुभती है. उन्होंने कहा कि इस मैच के लिए मैं पूरी तरह से फिट था, लेकिन मैच से पहले मुझे अनफिट घोषित कर दिया गया. पाकिस्तानी मैनेजमेंट ने मेरे साथ अच्छा नहीं किया. रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा कि उस वर्ल्ड कप का फाइनल मैच में खेलना चाहता था. मुझे पता था कि भारतीय टीम बहुत दबाव में है. फैंस समेत मीडिया भारतीय टीम से जीत की उम्मीद कर रही थी. ऐसे में इस दबाव का फायदा उठाया जा सकता था.
'अपनी टीम को हारते देख बहुत बुरा लग रहा था'
शोएब अख्तर ने कहा कि शुरूआती 10 ओवर बहुत अहम थे. अगर मैं उस मैच में टीम का हिस्सा होता तो सचिन और सहवाग को जल्दी आउट कर सकता था. दोनों ओपनर के जल्दी आउट होने के बाद भारतीय टीम दबाव में आ जाती. उन्होंने आगे कहा कि इस सेमीफाइनल मैच का हिस्सा नहीं होने कारण मैं बहुत ज्यादा निराश था. ग्राउंड पर अपनी टीम को हारते देख बहुत बुरा लग रहा था. गौरतलब है कि इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 85 रन बनाए थे. सचिन की पारी के बदौलत भारतीय टीम ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 261 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन पाकिस्तानी टीम महज 231 रनों पर सिमट गई थी.
ये भी पढ़ें-
AUS vs SL T20: श्रीलंका पर स्लो ओवर रेट के कारण लगा जुर्माना, साथ ही ICC ने की ये कार्रवाई