Shoaib Akhtar: 'मैं दुनिया के तीन चक्कर लगा बैठा हूं भाग के', शोएब अख्तर ने अपने लंबे रन अप पर दिया मजेदार बयान
Shoaib Akhtar on Breaks: शोएब अख्तर ने अपने पुराने दिन याद करते हुए कहा कि उन्हें क्रिकेट के बीच मिले ब्रेक तरोताजा कर देते थे.
Shoaib Akhtar on his Long Run-up: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) खिलाड़ियों को ब्रेक देते रहने को बेहद जरूरी मानते हैं. उनका कहना है कि लगातार खेलने से खिलाड़ी चोटिल (Injured) भी होते हैं और एनर्जी भी खत्म होती है, जबकि ब्रेक (Break) खिलाड़ी को तरोताजा कर देता है. अख्तर ने अपनी इस बात को समझाते हुए खुद का उदाहरण दिया कि किस तरह लगातार खेलने से उनके घुटने खराब हुए. इस बात को समझाते हुए उन्होंने यह भी कह दिया कि उन्होंने जितना क्रिकेट खेला है और गेंदबाजी करने के दौरान जितना लंबा उनका रन-अप (Long Run up) होता था उस हिसाब से वह भागते हुए धरती के चीन चक्कर लगा चुके हैं.
स्पोर्ट्सकीड़ा वेबसाइट से बातचीत करते हुए अख्तर कहते हैं, 'मैं तो पांच में से तीन वनडे का बॉलर था. एक ब्रेक मुझे हमेशा तरोताजा कर देता था. लेकिन मैनेजमेंट ने मुझे कभी समझा नहीं. फर्स्ट क्लास में भी मुझे नहीं समझा गया. मुझसे लगातार बॉलिंग कराते थे. अगर मैं फर्स्ट क्लास से लेकर नेट प्रैक्टिस और सभी मैचों का हिसाब निकालूं तो क्योंकि मैं फुल रन-अप से गेंदबाजी करता था तो इस हिसाब से मैं दुनिया के तीन चक्कर लगा बैठा हूं भाग के.'
शोएब अख्तर यही बात दोहराते हुए कहते हैं, 'अब जब मैं भागकर दुनिया के तीन चक्कर लगा बैठा हूं तो मेरे घुटने खराब क्यों नहीं होते. मैनेजमेंट को मेरे लिए थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए थी कि पांच नहीं तीन मैच खिलाने हैं. मेरे लिए ब्रेक हमेशा जन्नत जैसा होता था. खिलाड़ियों को थोड़ा वक्त देना चाहिए ताकि वह घूम फिर सके, एंजॉय कर सकें.'
शोएब ने सुनाया एक मजेदार किस्सा
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें एडवेंचर एक्टिविट करने का बड़ा शौक था. उन्होंने एक पुराना किस्सा सुनाते हुए कहा, '2004 का न्यूजीलैंड दौरा था और मैनजमेंट की ओर से मुझे कहा गया था कि इंसान बनना, बेड रेस्ट करना, कोई ऐसी हरकत मत करना जिससे तुम्हें मैच मिस करना पड़ जाए. यह कहकर वो लोग सब डिनर करने चले गए. मैंने इतने में फोन से हेलिकॉप्टर बुक किया और बंजी जंपिंग करने चला गया. इसके बाद मुझे रॉफ्टिंग भी करना था तो मैंने वो भी की. वहां भी रॉफ्टिंग के दौरान मैं डूबते-डूबते बचा. जब मैनजमेंट को यह सब पता चला तो मुझे अच्छा खासा फाइन देना पड़ गया.'
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: हार्दिक पांड्या को मिला स्पेशल गिफ्ट, इंस्टा स्टोरी में शेयर किया वीडियो
Spelling Bee 2022: भारतीय मूल की हरिनी बनी 'स्पेलिंग बी' चैंपयन, इनाम में मिली इतनी राशि