Shoaib Akhtar on Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ ने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच का पद संभाला है. अब तक उनके कोच रहते भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 व टेस्ट सीरीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज खेली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ तो टीम इंडिया ने दोनों सीरीज अपने नाम कर ली थी लेकिन दक्षिण अफ्रीका में भारत को दोनों सीरीज गंवानी पड़ी. इसके साथ ही टीम इंडिया में राहुल द्रविड़ की एंट्री के बाद से विराट कोहली को लेकर कप्तानी विवाद भी लंबा चला है. ऐसे में राहुल द्रविड़ के कोच पद पर पहला सवाल सीमा पार से आया है. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने यह सवाल उठाया है.


पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि राहुल द्रविड़ के सामने यह साबित करने की बड़ी चुनौती है कि उन्हें कोच के रूप में बढ़ा-चढ़ाकर पेश नहीं किया गया है. शोएब ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि सौरव गांगुली और अन्य लोग क्या सोचते हैं. लेकिन निश्चित तौर पर भारतीय क्रिकेट दोराहे पर खड़ा है. भारतीय क्रिकेट नीचे तो नहीं गिर रहा लेकिन आपको स्थिति को संभालना होगा. राहुल द्रविड़ के सामने बड़ी चुनौती है. मैं उम्मीद करता हूं कि लोग ये नहीं कहेंगे कि कोच के रूप में उन्हें बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया. बेशक राहुल को अभी रवि शास्त्री की जगह लेनी है, जिन्होंने काफी अच्छा काम किया. उनके सामने बड़ी चुनौती है, देखते हैं वह कैसा प्रदर्शन करते हैं'


IND vs SA 2nd ODI: एक ही छोर पर इकट्ठे हो गए थे पंत और राहुल, रन आउट से बचे तो Delhi Capitals ने किया ये मजेदार ट्वीट


शोएब अख्तर इन दिनों ओमान में चल रहे लीजेंड्स क्रिकेट लीग में एशिया टीम की ओर से खेल रहे हैं. उनसे जब भारतीय क्रिकेट में कप्तानी को लेकर चली उठापटक पर सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा था कि टीम इंडिया सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. अख्तर ने कहा, 'मुझे पता था कि ऐसा होने वाला है. उस समय मैं दुबई में था और मुझे भारत में अपने मित्रों के जरिए पता था कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में क्या चल रहा था. कुछ ऐसे लोग थे जो कोहली के खिलाफ थे. इसलिए मैं कप्तानी छोड़ने के उसके फैसले से हैरान नहीं था.'


Shikhan Dhawan-Ishan Kishan Dance: जिम में AP Dhillon के गाने पर शिखर और ईशान ने किया लाजवाब डांस, देखकर हंसते रहे बाकी क्रिकेटर्स