IND vs PAK: शोएब अख्तर ने याद किए अपनी गेंदबाजी वाले दिन, बोले- 'सचिन को छोड़कर हर कोई मुझसे डरता था'
Shoaib Akhtar: शोएब अख्तर का कहना है कि 1999 वर्ल्ड कप के दौरान सचिन तेंदुलकर उनके खिलाफ बहुत अच्छा खेले लेकिन उस दौर में बाकी सभी बल्लेबाज उनकी गेंदबाजी से डरते थे.
![IND vs PAK: शोएब अख्तर ने याद किए अपनी गेंदबाजी वाले दिन, बोले- 'सचिन को छोड़कर हर कोई मुझसे डरता था' Shoaib Akhtar says Sachin Tendulkar played me the best all other batters were scared of me IND vs PAK IND vs PAK: शोएब अख्तर ने याद किए अपनी गेंदबाजी वाले दिन, बोले- 'सचिन को छोड़कर हर कोई मुझसे डरता था'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/20/9c4dea9529c10545e4ab1ea77402818f1660977301386300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shoaib Akhtar on Sachin Tendulkar: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने क्रिकेट करियर को याद करते हुए एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि एक समय उनकी रफ्तार से हर बल्लेबाज डरा हुआ रहता था और उनके सामने खेलने से डरता था. उन्होंने यह भी कहा है कि केवल सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) उनके खिलाफ अच्छा खेल पाते थे.
स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए शोएब अख्तर ने बताया, 'वर्ल्ड कप 1999 में सचिन तेंदुलकर ने मेरे खिलाफ बहुत अच्छा खेला जबकि उस दौर में अन्य बल्लेबाज मुझसे डरते थे. मेरे सामने दुनिया के कई बल्लेबाजों के पैर हिल तक नहीं पाते थे.'
गौरतलब है कि शोएब अख्तर क्रिकेट की दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार किए जाते हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए कई बार मैच विजेता गेंदबाजी की है. हालांकि वह भी कभी अपनी टीम को भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में जीत नहीं दिला सके. इस पर वह कहते हैं, 'पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ हमेशा बेवजह का दबाव लेकर उतरने की आदी थी. हम भारत को उनके घर में टेस्ट और वनडे हरा चुके थे लेकिन वर्ल्ड कप मैचों में अतिरिक्त दबाव टीम को ले डूबता था.' अख्तर कहते हैं, 'भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप मैचों को मिली हाइप के कारण पाकिस्तान टीम दबाव में आ जाती थी. ये हाइप मीडिया के द्वारा बनाई जाती थी.'
एशिया कप में भिड़ेंगे भारत-पाक
एशिया कप 2022 में एक बार फिर भारत-पाक की भिड़ंत होने जा रही है. दोनों टीमें 28 अगस्त को आमने-सामने होगी. इससे पहले इन दोनों टीमों की टक्कर पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में हुई थी, जिसमें भारतीय टीम को 10 विकेट से एकतरफा शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)