Shoaib Akhtar on Cricket Rules: शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर क्रिकेट के नए नियमों को लेकर नाराजगी जाहिर की है. टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri ) के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने क्रिकेट में बल्लेबाजों की मददगार साबित हो रहे नए नियमों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इस दौरान यह भी कहा है कि अगर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के जमाने में ऐसे नियम होते तो वह 1 लाख रन बना डालते.


शोएब अख्तर कहते हैं, 'आप क्रिकेट में दो नई गेंदें ले आए हैं. आपने नियम सख्त कर दिए हैं. आप ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाजों को फायदा पहुंचाने की कोशिश करते हैं. आपने तीन रिव्यू लेने की अनुमति दे रखी है. सोचिए कि अगर सचिन तेंदुलकर के जमाने में तीन रिव्यू वाला सिस्टम होता तो वह 1 लाख रन बना डालते.'


Under-19 World Cup: 'बेबी एबी' के नाम से फेमस हो रहा यह दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज, IPL की इस टीम में होना चाहता है शरीक


शोएब अख्तर इस दौरान क्रिकेट के इन नियमों पर बात करते-करते क्रिकेट के पुराने दौर में चले जाते हैं और सचिन तेंदुलकर की खूब तारीफ करते हैं. वे कहते हैं, 'मैं सचिन के लिए बेचारे शब्द कहूंगा. बेचारे सचिन ने शुरुआत में वसीम अकरम और वकार यूनिस का सामना किया. वह शेन वॉर्न के खिलाफ खेले. फिर उन्होंने ब्रेट ली और शोएब अख्तर का सामना भी किया. इसके बाद उन्होंने अगली पीढ़ी के गेंदबाजों के खिलाफ भी खेला. इसलिए मैं सचिन को एक बेहद अच्छा और मुश्किल बल्लेबाज मानता हूं.'


Future Cricket: टीम साउदी की भविष्यवाणी- आगे कई खिलाड़ी लंबी उम्र तक क्रिकेट खेलते दिखाई देंगे