Shoaib Akhtar attack Pakistan Team: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे 2022 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. पाकिस्तान अब तक टी20 वर्ल्ड कप में अपने दो मुकाबले खेल चुकी है और दोनों ही मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. पहले मैच में पाकिस्तान को टीम इंडिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरे मैच में उसे जिम्बाब्वे ने हरा दिया. इस तरह पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत मुश्किल हो गया है. इस बीच पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक बार फिर पाकिस्तान टीम पर हमला बोला है.


गौरतलब है कि जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान की हार के बाद से लगातार पूर्व क्रिकेटर्स कप्तान बाबर आजम और टीम मैनजमेंट को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं. इसी बीच पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक बार फिर पाकिस्तान टीम और कप्तान बाबर आजम को खरी खोटी सुनाई है.


आपने सबकुछ बर्बाद कर दिया
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के ऊपर बरसते हुए शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और टीम कहा कि ‘आपका प्रदर्शन औसत है. मजे करिए और अयोग्य प्लेयर्स का सिलेक्शन करते रहिए. आप अच्छे प्लेयर्स को नहीं लाते हैं. आप कट फॉर रोल लोगों को नहीं लाते हैं, जो डिसीप्लीन जानते हैं और यह समझते हैं कि चीजे कैसे काम करती है. आपने सबकुछ बर्बाद कर दिया’.


शोएब का यह गुस्सा पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद आया है. दरअसल, पाकिस्तान की टीम अपने दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ उलटफेर का शिकार हो गई और 1 रनों से हार गई. इस मैच के हारने के बाद सभी पूर्व क्रिकेटर पाकिस्तान टीम की खूब आलोचना कर रहे हैं.  


जिम्बाब्वे से हार के बाद बाबर पर बोला था हमला
पाकिस्तान की हार से निराश शोएब अख्तर ने कहा था कि अब मैं क्या कह सकता हूं? पाकिस्तान टीम महज 2 मैचों के बाद वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. पाकिस्तान टीम के कप्तान अच्छे नहीं हैं. पाकिस्तानी कप्तान लगातार घटिया प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन वह लोगों की सलाह सुनने को तैयार नहीं हैं.


शोएब अख्तर ने बाबर आजम की खराब कप्तानी के अलावा शाहीन अफरीदी की फिटनेस पर सवाल किए. उन्होंने कहा कि दोनों ओपनर को पॉवरप्ले का बेहतर इस्तेमाल करना चाहिए था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके.


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup 2022: 'अगर बाबर या मेरे चाचू समझते हैं तो...', पाकिस्तानी कप्तान पर पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान


IND vs SA: क्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में मिलेगी जगह? बैटिंग कोच ने दिया ये जवाब