T20 World Cup 2022: 'मैं चाहता हूं विराट कोहली T20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लें', जानिए शोएब अख्तर ने क्यों कही यह बात
Shoaib Akhtar: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने कहा है कि विराट को अपनी ऊर्जा अब क्रिकेट के बड़े फॉर्मेट में लगाना चाहिए.
Shoaib Akhtar on Virat Kohli: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) चाहते हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) को अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए. उनका मानना है कि विराट को क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट की जगह दूसरे फॉर्मेट पर अपनी यह बेमिसाल ऊर्जा लगानी चाहिए.
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शोएब ने कहा, 'मुझे लगता है कि उन्होंने (विराट) अपने करियर की सबसे महान पारी पाकिस्तान के खिलाफ खेली है. वह ऐसा खेल पाए क्योंकि उन्हें खुद पर यकीन था कि वह यह कर सकते हैं. उन्होंने धमाके के साथ वापसी की है. मैं चाहता हूं कि अब वह टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लें. मैं नहीं चाहता कि वह अपनी पूरी ऊर्जा टी20 क्रिकेट में लगाएं. जिस तरह की कमिटमेंट उन्होंने पाक के खिलाफ दिखाई है, वैसी कमिटमेंट के साथ वह वनडे में कमाल कर सकते हैं.'
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंद पर ताबड़तोड़ 82 रन बनाए थे. उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम असंभव सी लग रही जीत को भी संभव करने में कामयाब रही थी. उनकी इस पारी को शोएब अख्तर ने खूब सराहा है.
'दिवाली के पहले कर दिया धमाका'
अख्तर ने कहा, 'वह पिछले तीन साल से लय में नहीं थे. वह रन ही नहीं बना पा रहे थे. उनसे कप्तानी छीन ली गई. कई लोगों ने उनके बारे में बहुत कुछ कहा. यहां तक कि लोगों ने उनके परिवार तक को इसमें घसीट लिया. लेकिन वह अपने अभ्यास में लगे रहे और दिवाली के ठीक एक दिन पहले उन्होंने धमाकेदार पारी खेल डाली. उन्होंने फैसला किया कि यह जगह और यह स्टेज उनकी वापसी के लिए परफेक्ट है.' अख्तर ने कहा, 'किंग की वापसी हो गई है और उन्होंने धमाके के साथ वापसी की है. मैं उनके लिए बहुत खुश हूं. वह एक महान क्रिकेटर हैं.'
यह भी पढ़ें...
T20 World Cup 2022: क्या पूरी तरह से फिट नहीं हैं शाहीन शाह अफरीदी? खड़े हो रहे हैं गंभीर सवाल