शोएब अख्तर ने PCB से पूछा, अगर PSL के दौरान किसी खिलाड़ी की जान चली जाती तो कौन होता जिम्मेदार?
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने पीसीबी पर जमकर निशाना साधा है. बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए पीसीबी ने पाकिस्तान सुपर लीग को स्थगित करने का फैसला लिया था. शोएब अख्तर ने कहा कि यदि टूर्नामेंट के दौरान किसी खिलाड़ी की जान चली जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता?
पाकिस्तान सुपर लीग 2021 को बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के चलते निरस्त कर दिया गया है. साथ ही साथ विदेशी खिलाड़ियों को सुरक्षित घर वापस भेजा जा रहा है. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने पीसीबी के अपने मेडिकल स्टाफ को इसका दोषी बताया है. अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर शोएब ने पीसीबी पर जमकर निशाना साधा है. बता दें कि इस टूर्नामेंट के दौरान 7 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
शोएब ने वीडियो के माध्यम से कहा, "पीसीबी ने अपने मेडिकल टीम में बेहद गैरजिम्मेदाराना डॉक्टर्स रखे हुए हैं, जिनकी वजह से खिलाड़ियों की जान दाव पर लग गई." शोएब ने आगे कहा, "मेडिकल टीम पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और उन्हें कड़ी सजा देनी चाहिए." शोएब ने कहा कि यदि किसी खिलाड़ी की जान चली जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता?" शोएब ने पीसीबी पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि खिलाड़ियों की सुरक्षा नहीं की जा सकती तो टूर्नामेंट का आयोजन क्यों किया जा रहा था?"
लगातार कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे थे खिलाड़ी
इससे पहले गुरुवार की सुबह आयोजनकर्ताओं ने कहा कि फिलहाल के लिए इस टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला लिया जा रहा है. इससे पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ी लगातार कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. ऐसे में संक्रमण का खतरा अधिक ज्यादा बढ़ गया था. कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए कई खिलाड़ियों को आइसोलेशन वार्ड में भी रखा गया था.
कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे थे खिलाड़ी
इससे पहले पाकिस्तान की ओर से कहा गया था कि वे कोविड-19 गाइडलाइन्स का बखूबी पालन कर रहे हैं. हालांकि, अब कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्हें यह टूर्नामेंट बीच में ही स्थगित करना पड़ रहा है. बोर्ड के सदस्यों ने बताया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. साथ ही साथ सुरक्षा पैसेज भी बनाया जा रहा है. कोरोना संक्रमित लोगों के लिए आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें :-
Ind vs Eng: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत
मैरीकॉम को चुना गया AIBA की 'चैम्पियंस एंड वेटरंस' समिति की अध्यक्ष