Shoaib Akhtar On Overrated Player: पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने उस खिलाड़ी का नाम बताया जो उन्हें मौजूदा वक़्त में क्रिकेट जगत का सबसे 'ओवररेटेड' प्लेयर लगता है. अख्तर ने बड़ा ही चौंकाने वाला नाम लिया. पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. इस बार भी अख्तर ने ऐसी ही बात कही जो सुर्खियों में आ गई. 


'स्पोर्ट्सकीड़ा' से बात करते हुए शोएब अख्तर ने ओवररेटेड क्रिकेटर का नाम बताया. अख्तर ने कहा कि इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ओवररेटेड हैं. उन्होंने इंग्लिश प्लेयर को मौजूदा वक़्त में क्रिकेट जगत का सबसे ओवररेटेड खिलाड़ी बता दिया. 


बता दें कि बेयरस्टो इंग्लैंड के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं. वह इंग्लिश टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी हैं. बेयरस्टो उन बल्लेबाज़ों की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने अपने करियर में 100 टेस्ट खेल लिए हैं. इसके अलावा वनडे खेलने में भी उन्होंने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. 


अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा बेयरस्टो दुनियाभर में होने वाली तमाम टी20 लीग्स भी खेलते हैं. इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज़ का हर जगह रिकॉर्ड अच्छा है. ऐसे में उन्हें ओवररेटेड प्लेयर कहना कुछ ठीक नहीं लगता है. हालांकि अख्तर ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि क्यों उन्होंने बेयरस्ट को ओवररेटेड कहा. 


अब तक ऐसा रहा बेयरस्टो का अंतर्राष्ट्रीय करियर 


गौरतलब है कि बेयरस्टो ने 2011 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. अब तक उन्होंने 100 टेस्ट, 107 वनडे और 80 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल लिए हैं. टेस्ट की 178 पारियों में उन्होंने 36.39 की औसत से 6042 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 26 अर्धशतक निकले हैं. इसके अलावा वनडे की 98 पारियों में इंग्लिश बल्लेबाज़ ने 42.97 की औसत से 3868 और टी20 इंटरनेशनल की 72 पारियों में 29.83 की व 137.53 के स्ट्राइक रेट से 1671 रन स्कोर कर लिए हैं. वनडे में उनके बल्ले से 11 शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं, जबकि टी20 में 11 अर्धशतक जड़े हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Neeraj Chopra: डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का धमाका, सीजन का बेस्ट थ्रो कर मचाया बवाल; दूसरे स्थान पर किया फिनिश