IND vs BAN 2022: शोएब अख्तर ने बताया बांग्लादेश की हार का कारण, टीम इंडिया को लेकर कही ये बात
एडिलेड में भारत ने बांग्लादेश को 5 रनों से हरा दिया है. वहीं, बांग्लादेश की इस हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ट्वीट कर हार का कारण बताया है.
Shoaib Akhtar On IND vs BAN Match: भारतीय टीम ने एडिलेड में बांग्लादेश को 5 रनों से हरा दिया है. बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 16 ओवर में 151 रनों की दरकार थी, लेकिन शाकिब अल हसन की टीम 16 ओवर में 6 विकेट पर महज 145 रन बना सकी. इस जीत के बाद टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में तीसरा बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. उन्होंने इस मैच में 44 गेंदों पर नाबाद 64 रनों की पारी खेली. इस शानदार पारी के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
'बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने बारिश के बाद लय खो दी'
वहीं, भारत-बांग्लादेश मैच के बाद पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने बांग्लादेश की हार की वजह बताया है. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने इस ट्वीट में लिखा है कि बांग्लादेश ने गजब का खेल दिखाया, लेकिन बारिश के बाद बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने अपना लय खो दिया. साथ ही उन्होंने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए लिखा कि टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बारिश के बाद शानदार वापसी की. बहरहाल, शोएब अख्तर का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. शोएब अख्तर के इस ट्वीट पर क्रिकेट फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
What a spirited performance by Bangladesh. Rain actually broke their momentum. Great Comeback by India.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 2, 2022
विराट कोहली और केएल राहुल की शानदार पारी
इस मैच की बात करें तो टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 184 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए केएल राहुल और विराट कोहली ने शानदार पारी खेली. केएल राहुल ने 32 गेंदों पर 50 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं, विराट कोहली 44 गेंदों पर 64 रन बनाकर नाबाद लौटे. पूर्व भारतीय कप्तान ने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और 1 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें-
IND vs BAN: कोहली-अर्शदीप नहीं यह खिलाड़ी रहा टीम इंडिया की जीत का हीरो, इस तरह पलटा मैच का रुख
IND vs BAN: टीम इंडिया ने बांग्लादेश के मुंह से छीनी जीत, सेमीफाइनल की तरफ बढ़ाया मज़बूत कदम