क्रिकेट जगत में रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. अख्तर ने कहा है कि अगर वह विराट कोहली के खिलाफ खेले होते तो पूर्व भारतीय कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में इतने रन नहीं बना पाते.
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में शोएब अख्तर ने कहा कि विराट कोहली एक शानदार क्रिकेटर हैं. कोहली ने बहुत रन बनाए हैं, लेकिन अगर मैं उनके खिलाफ खेला होता तो शायद वह इतने रन नहीं बना पाते. हालांकि, अख्तर ने कोहली की तारीफ भी की.
बता दें कि इससे पहले विराट कोहली ने शोएब अख्तर पर प्रतिक्रिय़ा दी थी. कोहली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर वह शोएब अख्तर के खिलाफ खेलते तो उन्हें काफी मज़ा आता, क्योंकि वह बल्लेबाज़ों के लिए काफी चैलेंज पेश करते थे.
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं विराट
विराट कोहली आईपीएल 2022 में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कोहली के बल्ले से लंबे समय से रन नहीं निकले हैं. उनके बल्ले से आखिरी शतक 2019 में आया था. 33 साल के कोहली ने सभी फॉर्मेट के मिलाकर कुल 100 मैचों से शतक नहीं लगाया है.
आईपीएल 2022 में ऐसा रहा प्रदर्शन
विराट कोहली ने आईपीएल 2022 में अब तक 7 मुकाबले खेले हैं जिनमें 19.83 के एवरेज से महज 119 रन बनाए हैं. अब तक उनका हाईएस्ट स्कोर 48 रहा है और उनके बल्ले से 9 चौके व दो छक्के निकले हैं. पिछले सीजन में भी विराट कोहली का बल्ला अच्छा चला था और उन्होंने 15 मुकाबलों में 405 रन बनाए थे. आपको जानकर हैरानी होगी के विराट कोहली ने 2010 से लेकर पिछले सीजन तक शानदार प्रदर्शन किया था. फैंस बेसब्री से उनके फॉर्म में वापस आने का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
IPL के बीच कीरन पोलार्ड का बड़ा फैसला, इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान किया