Shoaib Akhtar On IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 60 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस हार के बाद मेजबान पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ मुकाबला करो या मरो वाला होगा. भारत के खिलाफ मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. लेकिन क्या पाकिस्तान की टीम रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को हरा पाएगी? पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि भारत को हराना बेहद मुश्किल है. साथ ही उन्होंने कहा कि मोहम्मद रिजवान और पाकिस्तान की टीम अटैकिंग क्रिकेट खेलने में नाकाम रही है.


'भारतीय टीम को हराना मुश्किल लग रहा है, लेकिन...'


शोएब अख्तर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शोएब अख्तर भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले पर अपनी बात रख रहे हैं. शोएब अख्तर वीडियो में कह रहे हैं कि अब पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाला हालात है. भारत की टीम बहुत मजबूत है, उस भारतीय टीम को हराना मुश्किल लग रहा है, लेकिन शुभकामनाएं पाकिस्तान टीम के साथ है. मुझे भरोसा है कि पाकिस्तान की टीम भारत को हराने में कामयाब रहेगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम को पास कोई अन्य विकल्प नहीं है, लेकिन आप आक्रामक क्रिकेट जरूर खेल सकते हैं.






'पाकिस्तान पूरी तरह अलग क्रिकेट खेल रहा है, बाकी दुनिया...'


इस वीडियो में शोएब अख्तर कह रहे हैं कि आपने पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबला देखा होगा. आप भी मेरी तरह ही निराश होंगे. पाकिस्तान पूरी तरह अलग क्रिकेट खेल रहा है, बाकी दुनिया के मुकाबले पाकिस्तान की क्रिकेट पूरी तरह अलग है, यह टीम अलग तरह की क्रिकेट खेल रही है. आपके पास कोई इम्पैक्ट प्लेयर नहीं है, आपके खिलाड़ियों का स्ट्राइक रेट बहुत कम है, आपके खिलाड़ी 100 की स्ट्राइक रेट से नहीं खेल सकते. उन्होंने कहा कि हमारे गेंदबाज आसानी से रन लुटा रहे हैं. पाकिस्तान की टीम में महज 4 गेंदबाज हैं, जबकि अगर आप बाकी टीमों को देखें तो सबके पास कम से कम 6-7 गेंदबाज हैं.


ये भी पढ़ें-


अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी हारा तो रोहित शर्मा का क्या होगा? भारतीय कप्तान के भविष्य पर पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान


IND vs PAK: भारत के खिलाफ मुकाबले से बाहर हुआ पाकिस्तान का यह दिग्गज बैटर! सामने आई बड़ी जानकारी