पाकिस्तान टीम में कौन था सबसे बड़ा 'झूठा'? दिग्गज ने खोला ड्रेसिंग रूम का राज
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने एक बार खुलासा करते हुए बताया था कि टीम में सबसे बड़ा झूठा कौन है. आइए जानते हैं उन्होंने किसका नाम लिया था.
![पाकिस्तान टीम में कौन था सबसे बड़ा 'झूठा'? दिग्गज ने खोला ड्रेसिंग रूम का राज Shoaib Akhtar was biggest Liar in Pakistan Cricket team Wasim Akram revealed the secret पाकिस्तान टीम में कौन था सबसे बड़ा 'झूठा'? दिग्गज ने खोला ड्रेसिंग रूम का राज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/28/dd107509ee69381307188c695fc946091724836608263582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Biggest Liar In Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) इन दिनों मुश्किल दौरे से गुजर रही है. टीम ने हाल ही में घरेलू सरजमीं पर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच 10 विकेट से गंवा दिया. टीम में मौजूद तमाम स्टार प्लेयर्स लगातार खराब प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं. पाकिस्तान के इसी खराब प्रदर्शन के बीच हम आपको बताएंगे कि टीम में सबसे बड़ा झूठा खिलाड़ी कौन था. झूठे खिलाड़ी के बारे में टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने खुलासा किया था.
कई साल पहले वसीम अकरम कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे, जहां उन्होंने टीम के सबसे झूठे खिलाड़ी के बारे में खुलासा किया था. शो पर वसीम अकरम से पूछा गया कि पाकिस्तान टीम में सबसे ज्यादा हैंडल करना किसको मुश्किल था? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "मुश्किल से मुराद 'शोएब अख्तर' (Shoaib Akhtar) था, झूठा बड़ा था. कमस तो ऐसे ही खा जाता था."
आगे उन्होंने बताया कि कोलकाता में भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच के दौरान हम ताज बंगाल में रुके हुए थे और वहां नीचे नाइट क्लब था. मैंने शोएब से कहा कि नाइट क्लब नहीं जाना. जवाब में अख्तर ने कहा कि वसीम भाई कैसी बातें कर रहे हैं, मैं टेस्ट मैच खेल रहा हूं, मैं पागल हूं. फिर आगे उन्होंने कहा कि जब रात 12 बजे नाइट क्लब में गया तो देखा शोएब कमीज उतारकर स्टेज पर डांस कर रहा है.
क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज़ फेंकने का बनाया था रिकॉर्ड
बता दें कि शोएब अख्तर के नाम पर अब तक क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड मौजूद है. पाकिस्तानी पेसर ने 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. उन्होंने यह गेंद 2003 के वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले फेंकी थी. तमाम तेज गेंदबाज इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचे, लेकिन अब तक कोई रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाया.
ऐसा रहा अख्तर का अंतर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि अख्तर ने पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट का क्रिकेट खेला है. पाकिस्तानी पेसर ने 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में हिस्सा लिया है. टेस्ट में शोएब ने 178 वनडे में 247 और टी20 इंटरनेशनल में 19 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)