Shoaib Akhtar & Shahid Kapoor: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में बॉलीवुड एक्टर शाहीद कपूर के साथ पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि यह वीडियो किसी एयरपोर्ट का है. इस वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि शाहीद कपूर और शोएब अख्तर के बीच लंबी बातचीत हो रही है. वहीं, हरभजन सिंह पास में खड़े हैं. इसके अलावा आसपास फैंस की भारी भीड़ दिख रही है. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि शोएब अख्तर और शाहीद कपूर किसी विशेष टॉपिक पर गहनता से बात कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
बहरहाल, सोशल मीडिया पर शोएब अख्तर, शाहीद कपूर और हरभजन सिंह का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस का कहना है कि शोएब अख्तर और शाहीद कपूर किसी खास टॉपिक पर अपनी राय दे रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ऐसा रहा शोएब अख्तर का करियर
बताते चलें कि शोएब अख्तर ने 46 टेस्ट मैचों के अलावा 163 वनडे और 15 टी20 मुकाबलों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. टेस्ट फॉर्मेट में शोएब अख्तर ने 45.75 की स्ट्राइक रेट और 25.7 की एवरेज से 178 विकेट लिए. टेस्ट मैचों में शोएब अख्तर ने दोनों पारी मिलाकर 10 विकेट लेने का कारनामा 2 बार किया. जबकि टेस्ट में 5 विकेट लेने में 12 बार कामयाब रहे. वहीं, शोएब अख्तर ने 163 वनडे मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया. इस फॉर्मेट में शोएब अख्तर ने 4.77 की इकॉनमी और 24.98 की एवरेज से 247 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वनडे फॉर्मेट में शोएब अख्तर का बेस्ट बॉलिंग फिगर 16 रन देकर 6 विकेट रहा. इसके अलावा पाकिस्तान के लिए 15 टी20 मैचों में शोएब अख्तर ने 8.15 की इकॉनमी और 22.74 की एवरेज से 19 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें-