IND vs PAK: शोएब अख्तर का बड़ा बयान, कहा- सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली...
Virat Kohli: विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे करने दिग्गज लगातार तारीफ कर रहे हैं. वहीं, अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है.
Shoaib Akthar On Sachin Tendulkar And Virat Kohli: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे कर लिए हैं. इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान ने कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम किए. विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे करने दिग्गज लगातार तारीफ कर रहे हैं. वहीं, अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, शोएब अख्तर ने विराट कोहली और पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बीच तुलना की है.
शोएब अख्तर ने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर पर क्या कहा?
शोएब अख्तर ने विराट कोहली मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की उंचाईयों पर पहुंच गए हैं. वह लगातार खूब रन बना रहे हैं. मेरा मानना है कि विराट कोहली तकरीबन अगले 6 सालों तक इंटरनेशनल क्रिकेट जरूर खेलेंगे. साथ ही शोएब अख्तर ने कहा कि मैं चाहता हूं विराट कोहली मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतकों का रिकार्ड तोड़े. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा कि जिस तरह विराट कोहली खेल रहे हैं, वह जरूर सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकार्ड तोड़ देंगे.
Shoaib Akthar said "Virat Kohli has become like Sachin Tendulkar, scored loads of runs. I think he should play for at least six more years and break the 100 hundreds record of Sachin Tendulkar. Kohli has it in him to break the record". [RevSportz] pic.twitter.com/1CyR5f0j3K
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 18, 2023
एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप में भारत-पाक का आमना-सामना...
गौरतलब है कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 2 सितंबर को आमने-सामने होगी. वहीं, इसके बाद भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना वर्ल्ड कप में होगा. वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होना है. वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-