टी-20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने शोएब मलिक
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक टी-20 क्रिकेट में चौथे ऐसे बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने 9000 रन बनाने का कारनामा किया है.
पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी शोएब मलिक टी-20 फॉर्मेट में 9,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. मलिक ने कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में गयाना अमेजन वॉरियर्स के साथ खेलते हुए यह मुकाम हासिल किया. इस मुकाबले में गयाना ने बाबाडोस त्रिडेंट्स को 30 रनों से मात दे फाइनल में जगह बनाई.
मलिक ने 19 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली. मलिक के अब 356 टी-20 मैचों में 9,014 रन हो गए हैं. इसके अलावा उनके नाम 142 विकेट भी दर्ज हैं. टी-20 में मलिक ने 125.15 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
टी-20 क्रिकेट में मलिक ने 53 अर्द्धशतक लगाए हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम एक भी शतक दर्ज नहीं है. शतक के मामले में वेस्टइंडीज के विस्टोफटक बल्लेबाज क्रिस गेल सबसे ऊपर हैं. गेल ने टी-20 क्रिकेट में अबतक कुल 22 शतक लगा चुके हैं.
टी-20 में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी गेल के ही नाम है. उन्होंने इस फॉर्मेट में अबतक कुल 13,051 रन बना चुके हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कलम हैं जिन्होंने 9,922 रन बनाए हैं.
क्रिस गेल के बाद ब्रेंडन मैक्कलम दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम टी-20 में सबसे अधिक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. मैक्कलम इस फॉर्मेट में कुल सात बार 100 या इससे अधिक रनों की पारी खेल चुके हैं.
वहीं इस मामले में तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के ही केरन पोलॉर्ड जिनके नाम इस फॉर्मेट में 9,757 रन दर्ज है. इस फॉर्मेट में पोलार्ड ने एक शतक लगाया है.