संन्यास नहीं लेंगे 41 साल के शोएब मलिक, बोले- मैं 25 साल के खिलाड़ी से ज्यादा फिट हूं, अभी खेलने की भूख है...
शोएब मलिक ने कहा कि टीम का सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हूं, लेकिन मेरी फिटनेस 25 साल के खिलाड़ियों से बेहतर है. मैं पाकिस्तान के लिए और क्रिकेट खेलना चाहता हूं.
Shoaib Malik On Retirement: पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक का करियर शानदार रहा है. शोएब मलिक 1 फरवरी को 41 साल के हो जाएंगे, लेकिन उन्होंने पाकिस्तानी टीम में वापसी की उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं. दरअसल, शोएब मलिक पिछले लंबे वक्त से टीम का हिस्सा नहीं हैं. इस ऑलराउंडर ने पाकिस्तान के लिए आखिरी मैच नंवबर 2021 में खेला था. उसके बाद से वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं हैं. अब उन्होंने अपनी वापसी के सवाल पर बड़ा बयान दिया है.
'मेरी फिटनेस 25 साल के खिलाड़ियों से बेहतर'
शोएब मलिक का मानना है कि उसके अंदर काफी क्रिकेट बची हैं. उन्होंने कहा कि आप मेरे पर भरोसा करें... यह सही बात है कि मैं टीम का सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हूं, लेकिन मेरी फिटनेस 25 साल के खिलाड़ियों से बेहतर है. मैं पाकिस्तान के लिए और क्रिकेट खेलना चाहता हूं, मेरे अंदर खेलने की भूख बाकी है. मैं फिलहाल रिटायरमेंट के बारे में सोच नहीं रहा हूं, मेरा फोकस पाकिस्तान के लिए वापसी करने पर है. फिलहाल, शोएब मलिक बांग्लादेश प्रीमियर लीग में रंगपुर राइडर्स के लिए खेल रहे हैं.
'फिलहाल मेरा रिटायरमेंट का कोई इरादा नहीं'
शोएब मलिक ने कहा कि क्रिकेट को जब अलविदा कहूंगा तो सारे फॉर्मेट और लीग क्रिकेट को अलविदा कह दूंगा, लेकिन फिलहाल मेरा कोई ऐसा इरादा नहीं है. उन्होंने कहा कि फिलहाल अपनी क्रिकेट को एंजॉय कर रहा हूं. मैं टेस्ट क्रिकेट को पहले अलविदा कह चुका हूं, लेकिन वनडे और टी20 फॉर्मेट के लिए हमेशा उपलब्ध हूं. पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने कहा कि मुझे जब मौका मिलेगा, मैं अपना बेस्ट दूंगा. इसके अलावा शोएब मलिक को भरोसा है कि नजम सेठी के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैयरमैन बनने के बाद मौके जरूर मिलेंगे.
ये भी पढ़ें-
Rahul-Athiya: शादी के बाद पहली बार डिनर डेट पर निकले केएल राहुल और आथिया शेट्टी, फोटो वायरल