इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. पाकिस्तान की टीम पिछली बार हुए टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब रही थी. हालांकि बीते एक साल में पाकिस्तान की टीम में कई बदलाव आ चुके हैं. लेकिन वर्ल्ड कप से पहले दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक (Shoaib Malik) की वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस तरह की किसी संभावना से इंकार कर दिया है.


पाकिस्तान की टीम का मिडिल ऑर्डर इतना मजबूत नहीं है. पिछले साल भी टी20 वर्ल्ड कप में इसी वजह से पाकिस्तान ने मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक को टीम में रखा था. हालांकि हफीज अब संन्यास ले चुके हैं जबकि मलिक को खराब फॉर्म की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया था.


मलिक पाकिस्तान के लिए 124 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. पाकिस्तान के घरेलू टी20 टूर्नामेंट में मलिक ने अच्छा फॉर्म दिखाया गया है. बावजूद इसके मलिक के लिए अब पाकिस्तान की टीम में कोई जगह नहीं बची है. 


मलिक के लिए नहीं है कोई जगह


बाबर आजम ने मलिक के योगदान की सराहना की है. उन्होंने कहा, ''अब हमारी नज़र भविष्य पर है. टीम में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है. जब आपके सीनियर खिलाड़ी जाते हैं तो फिर उन्हें रिप्लेस करने के लिए आपको फोकस की जरूरत होती है. हफीज और मलिक का योगदान अहम रहा है. हम उन्हें मिस करेंगे.टट


बाबर आजम ने आगे कहा, ''अब हमारे पास आसिफ अली, खुशदिल शाह और इफतियार अहमद जैसे खिलाड़ी हैं. ये उन सीनियर खिलाड़ियों की जगह भर रहे हैं. हम इन्हें पर्याप्त मौके देना चाहते हैं. इन खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के लिए परफॉर्म किया है.''


Shikhar Dhawan हैं बेहतर कप्तान, केएल राहुल को अब तक पहली जीत का इंतजार