शोएब मलिक पाकिस्तान के लिए ट्रंप कार्ड साबित होंगे: वीवीएस लक्ष्मण
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि एशिया कप में पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक भारत के खिलाफ होने वाले मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
![शोएब मलिक पाकिस्तान के लिए ट्रंप कार्ड साबित होंगे: वीवीएस लक्ष्मण shoaib malik pakistans trump card vs india at asia cup vvs laxman शोएब मलिक पाकिस्तान के लिए ट्रंप कार्ड साबित होंगे: वीवीएस लक्ष्मण](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2018/09/x9Lw2z6WpB.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि एशिया कप में पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक भारत के खिलाफ होने वाले मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
स्टार स्पोर्ट्स ने लक्ष्मण के हवाले कहा, " हां, उन्होंने भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है और वह अनुभवी भी हैं. स्पिन गेंदबाजी के लिए वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं क्योंकि मध्य ओवरों में भारत स्पिन के साथ आक्रमण करना चाहेगा. भारत के पास इस समय चहल और कुलदीप के रूप में दो अच्छे स्पिनर हैं जबकि पाकिस्तान फखर जमान और बाबर आजम पर निर्भर है."
उन्होंने साथ ही कहा कि पाकिस्तान को टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मलिक को बल्ले से बड़ी भूमिका निभानी होगी.
लक्ष्मण ने कहा, "शोएब मलिक एक ऐसा खिलाड़ी है जो मुख्य भूमिका निभा सकता है क्योंकि उनमें स्ट्राइक को रोटेट करने और आसानी से सिंगल लेने की क्षमता है."
एशिया कप की शुरुआत 15 सिंतबर से शुरू हो रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला 18 सितंबर को हॉगकॉग के साथ है जबकि ठीक अगले दिन भारतीय टीम अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से खिलाफ मैदान में उतरेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)