(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shahid Afridi का ऑटोग्राफ लेकर जब बच्चों ने Shoaib Akhtar से पूछा नाम, 23 साल पुराना है मजेदार किस्सा
IND vs PAK: 23 साल पहले पाकिस्तान टीम एशियन टेस्ट चैंपियनशिप खेलने के लिए भारत दौरे पर थी. यह वह दौर था जब शोएब अख्तर क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बनाने की ओर निकल पड़े थे.
Shoaib Akhtar: पाकिस्तान के वेटरन खिलाड़ी शोएब मलिक (Shoaib Mailk) ने पूर्व पाक गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) से जुड़ा एक खास किस्सा सुनाया है. यह किस्सा तब का है जब पाकिस्तान की टीम 1999 में एशियन टेस्ट चैंपियनशिप खेलने के लिए भारत दौरे पर आई थी. कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर टेस्ट मैच खेला जाना था और इसके ठीक दो दिन पहले शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी और अजहर महमूद डिनर के लिए होटल से बाहर गए हुए थे.
शोएब मलिक बताते हैं, 'शोएब भाई, शाहिद भाई बाहर कुछ खाने गए थे. कुछ बच्चे आए. उन्होंने लाला (शाहिद अफरीदी) से ऑटोग्राफ लिया. अजहर भाई से भी ऑटोग्राफ लिया. फिर शोएब भाई से पूछा आपका क्या नाम है? दो दिन बाद टेस्ट मैच था. तो इन्होंने कहा कि दो दिन बाद आप सिर्फ मेरा नाम ले रहे होंगे. फिर मैच के दिन उन्होंने सचिन को पहली ही गेंद पर आउट कर दिया.'
शोएब मलिक ने शोएब अख्तर की तारीफ में यह किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि किस तरह शोएब आत्मविश्वासी थे और उनकी गेंदबाजी निर्णायक रहती थी. शोएब मलिक ने यह किस्सा 'ए-स्पोर्ट्स' पर वसीम अकरम, वकार यूनिस और मिस्बाह उल हक के सामने सुनाया. यह पूरी पैनल टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के प्रदर्शन पर चर्चा कर रही थी.
क्या हुआ था 1999 के कोलकाता टेस्ट में?
इस टेस्ट में पाकिस्तान को 46 रन से जीत मिली थी. शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर को पहली ही गेंद पर बोल्ड किया था. उन्होंने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट चटकाकर इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया था. इस टेस्ट में शोएब अख्तर ने 8 विकेट झटके थे.
यह भी पढ़ें...