शोएब मलिक ने बताया आखिर क्यों टीम इंडिया की हार के बाद भी हंसने लगे थे विराट और युवराज
शोएब मलिक ने बताया कि आखिर क्यों चैम्पियंस ट्रॉफी हार के बाद ज़़ोर-ज़ोर से ठहाके लगाकर हंसने लगे थे विराट और युवराज.
हाल ही में एशिया कप में एक नहीं दो-दो बार पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद टीम इंडिया ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2016 की हार का बदला लिया है. लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफी 2016 में हार के बाद एक ऐसी तस्वीर आई थी जिसे लेकर भारतीय फैंस जानना चाहते थे कि आखिर क्यों भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी आपस में खिलखिला रहे हैं.
इंग्लैंड में खेले गए फाइनल के बाद प्रेज़ेंटेशवन सेरेमनी में विराट कोहली, शोएब मलिक और युवराज सिंह के साथ हंसी ढिढोली करते दिख रहे थे. इस तस्वीर में आखिर क्यों सभी खिलाड़ी हंस रहे थे इसे लेकर शोएब मलिक ने खुलासा कर दिया है.
हाल ही में शोएब ने एक टीवी शो के दौरान उस घटना का खुलासा किया है. मलिक ने बताया कि वो विराट से पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए एक मैच का जिक्र कर रहे थे. जिसमें क्रिस गेल ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की थी. ऐसे में गेल के बल्ले से लगकर एक गेंद हवा में गई लेकिन वो कैच छूट गया.
दरअसल कैच लपकने के लिए स्पिनर सईद अजमल तेजी से भागे. लेकिन जब बॉल पोजीशन पर शोएब मलिक को खड़ा पाया तो वो रुक गए और गेंद छोड़ दी लेकिन शोएब समझ रहे थे कि सईद कैच लेने के लिए भाग रहे हैं तो वही पकड़ेंगे. ऐसे में दोनों बीच हुई कन्फ्यूजन की वजह से कैच छूट गया.
कैच छोड़ने के बाद मलिक ने अजमल से पूछा कि तुमने कैच क्यों छोड़ा तो अजमल बोले कि 'मैं इसलिए नीचे बैठ गया क्योंकि अगर आपसे कैच छूट गया तो मैं पकड़ लूंगा.'
शोएब की इसी बात पर वहां मौजूद भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगे.