Foreign Cricketers Who Married Indian Girl: पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सलवेल ने भारतीय मूल की लड़की विन्नी रमन से शादी की. लेकिन क्या आप जानते हैं ग्लेन मैक्सवेल इस फेहरिस्त में अकेले क्रिकेटर नहीं हैं, जिन्होंने भारतीय लड़की से शादी की हो. बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे 5 ऐसे विदेशी क्रिकेटरों पर जिन्होंने भारतीय लड़की संग सात फेरे लिए. इस फेहरिस्त में कई बड़े नाम शामिल हैं.
इस फेहरिस्त में कौन-कौन शामिल है?
पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा संग निकाह किया. दोनों की शादी साल 2010 में हुई थी. वहीं, पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने भारतीय लड़की मधिमलार रामामूर्थि संग सात फेरे लिए. इसके अलावा पिछले साल पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने भारतीय लड़की संग निकाह किया. हसन अली की वाइफ का नाम सामिया आरजू है. सामिया आराजू भारत की रहने वाली हैं.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शॉन टैट ने भारतीय लड़की से की शादी...
वहीं, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शॉन टैट की वाइफ का नाम मासूम शिंगा है. मासूम शिंगा भारत की रहने वाली है. दरअसल, मासूम शिंगा मॉडल और एंकर हैं. शॉन टैट और मासूम शिंगा की सगाई साल 2013 में हुई. जबकि दोनों कपल ने साल 2014 में सात फेरे लिए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शॉन टैट और मासूम शिंगा साल 2007 से रिलेशनशिप में थे. इस तरह शॉन टैट और मासूम शिंगा ने तकरीबन 7 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी करने का फैसला किया. शॉन टैट ने ऑस्ट्रेलिया के अलावा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया. इसके अलावा शॉन टैट दुनियाभर की कई टी20 लीगों में खेलते रहे हैं. साथ ही शॉन टैट कई टीमों की कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
Independence Day: सचिन तेंदुलकर से विराट कोहली तक... क्रिकेटरों ने ऐसे मनाया स्वतंत्रता दिवस का जश्न