PSL 2024: शादी के बाद बदली शोएब मलिक की किस्मत, 42 की उम्र से गेंद से ढाया कहर
Shoaib Malik: अब तक इस सीजन कम से कम 10 ओवर करने वाले गेंदबाजों में शोएब मलिक की इकॉनमी सबसे बेहतरीन है. यानी, शोएब मलिक की गेंदों पर बल्लेबाज आसानी से रन नहीं बना पा रहे हैं
![PSL 2024: शादी के बाद बदली शोएब मलिक की किस्मत, 42 की उम्र से गेंद से ढाया कहर Shoaib Malik Stats & Records In PSL 2024 Here Know Latest Sports News PSL 2024: शादी के बाद बदली शोएब मलिक की किस्मत, 42 की उम्र से गेंद से ढाया कहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/2153a7ef677bc0b63471ae157b2e49151709723882655428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shoaib Malik In PSL 2024: पिछले दिनों पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक ने सना जावेद संग निकाह किया. इसके बाद शोएब मलिक और सानिया मिर्जा का तलाक हो गया. दोनों के तलाक ने काफी सुर्खियां बटोरी. लेकिन अब पाकिस्तान सुपर लीग में 42 वर्षीय शोएब मलिक विपक्षी बल्लेबाजों के लिए आफत बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि शोएब मलिक के लिए तीसरी वाइफ सना जावेद लकी साबित हो रही हैं. दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग में शोएब मलिक के आंकड़ें हैरान करने वाले हैं.
सना जावेद से निकाह के बाद बदल गई शोएब मलिक की किस्मत!
पाकिस्तान सुपर लीग के मौजूदा सीजन में शोएब मलिक ने बतौर गेंदबाज अपनी छाप छोड़ी है. अब तक इस सीजन कम से कम 10 ओवर करने वाले गेंदबाजों में शोएब मलिक की इकॉनमी सबसे बेहतरीन है. यानी, शोएब मलिक की गेंदों पर विपक्षी टीमों के बल्लेबाज आसानी से रन नहीं बना पा रहे हैं. इस सीजन शोएब मलिक के 16 ओवर में महज 99 रन बने हैं. इस तरह बल्लेबाजों ने शोएब मलिक के खिलाफ 6.18 रन प्रति ओवर बनाए हैं. साथ ही इस ऑलराउंडर ने 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.
42 years old Shoaib Malik, the oldest player in PSL 2024, has the best economy rate this season for any bowler with at least 10 overs. He has bowled 16 overs for just 99 runs (Economy 6.18).
— Mazher Arshad (@MazherArshad) March 6, 2024
कोई नहीं है शोएब मलिक के आसपास...
शोएब मलिक के अलावा बाकी गेंदबाजों की बात करें तो इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर सलमान आगा हैं. सलमान आगा के 10 ओवर में बल्लेबाजों ने 7 की इकॉनमी से रन बनाए हैं. शोएब मलिक और सलमान आगा के बाद शादाब खान तीसरे नंबर पर हैं. शादाब खान ने 23 ओवर में 7.39 की इकॉनमी से 9 विकेट झटके हैं. वहीं, उस्मा मीर ने 32 ओवर में 7.46 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. इस फेहरिस्त में अकील हौसेन पांचवें नंबर पर हैं. अकील हौसेन के 20 ओवर में बल्लेबाजों ने 7.55 की इकॉनमी से रन बनाए हैं. जबकि इस गेंदबाज को 8 कामयाबी मिली है.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG: मां ने हॉस्पिटल में ऐसा क्या कहा? अश्विन राजकोट टेस्ट खेलने वापस लौट आए
ICC Rankings: जसप्रीत बुमराह की बादशाहत बरकरार, कोई नहीं है आसपास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)