T20 World Cup Shocking Exits: अब तक टी20 वर्ल्ड कप काफी हैरान करने वाला रहा है. दरअसल, बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका और न्यूजीलैंड लीग स्टेज में ही बाहर हो गई. इन टीमों का सुपर-8 राउंड में खेलना तय माना जा रहा था लेकिन छोटी टीमों से हारकर उम्मीदों पर पानी फिर गया. हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में यह कोई पहली बार नहीं हुआ है. इस टूर्नामेंट के इतिहास पर नजर डालें तो बड़ी टीमें जल्दी बाहर होती रही हैं. बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के उन लम्हों पर जब बड़ी टीमों को शुरूआत में ही बाहर होना पड़ा.
टी20 वर्ल्ड कप में बड़ी टीमों के जल्दी बाहर होने का इतिहास...
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका और न्यूजीलैंड लीग स्टेज में ही बाहर हो गई. जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें पहले राउंड से आगे नहीं बढ़ सकी. लिहाजा, इन दोनों बड़ी टीमों का सफर पहले ही राउंड में थम गया था. वहीं, इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर साल 2014 में देखने को मिला था. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2014 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को पहले ही राउंड में बाहर होना पड़ा था.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन टीमों की हुई फजीहत...
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में श्रीलंका को साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जबकि नेपाल के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. वहीं, न्यूजीलैंड की बात करें तो अफगानिस्तान ने 84 रनों के बड़े अंतर से हराया. इसके बाद वेस्टइंडीज ने 13 रनों से शिकस्त दी. हालांकि, कीवी टीम युगांडा के खिलाफ जीतने में कामयाब रही. बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम को अमेरिका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद पाकिस्तानी टीम की खूब फजीहत हुई. अमेरिका के बाद पाकिस्तान को भारत ने हराया. अब तक पाकिस्तान को टूर्नामेंट की एकमात्र जीत कनाडा के खिलाफ मिली है.
ये भी पढ़ें-