बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में हार का सामना करने के बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी की और 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली. अख्तर ने कहा, ''इंडिया ने खुद को साबित किया है. इंडिया पहला मैच हार गई थी, लेकिन उसकी वापसी शानदार रही.''
शोएब अख्तर ने रोहित शर्मा की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि ''रोहित शर्मा शानदार खिलाड़ी हैं और जब चाहे तब रन बना सकते हैं.'' इंडिया को सीरीज में कठिन चुनौती देने वाले बांग्लादेश को शोएब ने सराहा. बता दें कि तीसरे ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबले में टीम इंडिया को अय्यर, शिवम और चाहर जैसे युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दिलाई.
वनडे रैंकिंग में विराट कोहली की बादशाहत बरकरार, बुमराह भी नंबर वन
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे ट्वेंटी-ट्वेंटी में 6 विकेट लेने वाले चाहर के प्रदर्शन पर भी अख्तर ने यूट्यूब पर पोस्ट किए अपने वीडियो में बात की. अख्तर ने कहा, ''दीपक मीडियम और तेज गेंदबाजी का अच्छा मिश्रण करता है. हैट्रिक लेते हुए चाहर ने बेहतरीन गेंदबाजी की.'' हालांकि अख्तर का मानना है कि टीम इंडिया को मीडिल ऑर्डर में सुधार करने की जरूरत है.