क्रिकेट: ट्रोलर सोशल मीडिया पर किसी को नहीं छोड़ते. चाहे विरोधी हों या फिर उनके चहेते. बात अगर चुभती हुई लगी तो अपनी पसंदीदा हस्ती भी ट्रोल आर्मी के निशाने पर आ जाती है. और अगर बात किसी प्रसिद्ध हस्ती की तरफ से ऊटपटांग हो, उनकी तरफ से बेतूका बयान आ गया हो जिसकी इतनी बड़ी शख्सियत से उम्मीद नहीं थी, तब तो ट्रोलर को सुनहरा मौका मिल जाता है उनकी खिंचाई करने का. उनका मजाक कभी मीम बनाकर, कभी वीडियो शेयर कर, तो कभी तस्वीर के जरिए उड़ाने लगते हैं. अब देखिए ना सोशल मीडिया के धुरंधरों ने क्रिकेट जगत के नामी क्रिकेटर पर ट्वीट की झड़ी लगा दी.


जी हां, वही  शोएब अख्तर जिन्हें दुनिया मैदान पर बॉलिंग का धुरंधर मानती है. 22 फरवरी 2003 को दुनिया की सबसे तेज गेंद फेंककर इतिहास रच दिया था. जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी. अब ट्रोल आर्मी के निशाने पर आ गये. उनसे बस इतनी सी गलती हो गयी कि उन्होंने भारत के क्रिकेटर विराट कोहली को दुनिया में अपना पसंदीदा बॉलर बता दिया.


दरअसल उनसे सवाल जवाब का सेशन चल रहा था. जिसमें  शोएब अपने प्रशंसकों से मुखातिब थे. इसी बीच किसी ने उनसे क्रिकेट से संबंधित कुछ दिलचस्प सवाल पूछ लिए. क्रिकेट की पिच पर बॉल के जरिए अपनी धुरंधरी दिखाने वाले  शोएब ने जैसे ही भारत के विराट कोहली को दुनिया में अपना पसंदीदा बॉलर बताया, उनके प्रशंसक भड़क गये. क्योंकि उन्हें ऐसे जवाब की उम्मीद नहीं थी.


विराट कोहली आम तौर पर बॉल नहीं फेंकते हैं. बल्कि उनकी पहचान दाएं हाथ के टॉप बैट्समैन की है. लेकिन अपने चहेते की तरफ से ऐसा अधकचरा ज्ञान सुनकर उन्होंने अलग तरह से खिंचाई करना शुरू कर दिया. ट्वीटर पर किसी ने उनसे पूछा,”आपने विराट कोहली के खिलाफ कितनी बार बॉलिंग की है.” किसी ने चुटकी ली, “कृप्या अगला मजाक.” किसी ने कहा,” लगता है  शोएब भाई को इश्क हो गया विराट कोहली से.” तो किसी ने ट्वीटर पर  शोएब के जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए बुमराह को पसंदीदा बैट्समैन बताया. इस तरह प्रशंसकों ने ट्वीटर पर  शोएब के ज्ञान पर ऐसी बॉलिंग की वो खुद अपनी गेंद की गति भूल गये होंगे.