दो मैच के बाद ही ठोका अपना दावा अब खतरे में है इस खिलाड़ी की जगह
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का उभरता हुआ विस्फोटक बल्लेबाज डिआर्की शॉर्ट ने टीम के लिए ओपनिंग करने की इच्छा जाहिर की है. शॉर्ट का मानना है कि टीम के मौजूदा ओपनर बल्लबेबाज एरॉन फिंच को आईपीएल में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का अनुभव है और वे ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भी मिडिल ऑर्डर में बेहतर कर सकते हैं.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का उभरता हुआ विस्फोटक बल्लेबाज डिआर्की शॉर्ट ने टीम के लिए ओपनिंग करने की इच्छा जाहिर की है. शॉर्ट का मानना है कि टीम के मौजूदा ओपनर बल्लबेबाज एरॉन फिंच को आईपीएल में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का अनुभव है और वे ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भी मिडिल ऑर्डर में बेहतर कर सकते हैं.
पिछले कुछ समय से टी-20 क्रिकेट में शॉर्ट शानदार प्रर्दशन कर रहे हैं. शॉर्ट, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे टी-20 त्रिकोणिय सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए डेब्यू किया है. शॉर्ट को अबतक दो मैचों में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 30 और 36 रनों की पारी खेली है.
इसके अलावा बिग बैश लीग में होबर्ट हरिकेन्स के लिए खेलते हुए शॉर्ट ने एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. शॉर्ट विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम को ओपनर बल्लेबाज के तौर पर एक विकल्प मिल गया है लेकिन ओपनिंग बल्लेबाजी में एरॉन फिंच का भी शानदार रिकॉर्ड रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों में 2 शतक और एक अर्द्धशतक लगाया हैं.
बीबीएल में शॉर्ट की बल्लेबाजी को देखकर आईपीएल की नीलामी के दौरान कई टीमों ने उन्हें खरीदने के लिए बोली लगाई लेकिन आखिर में शॉर्ट को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 4 करोड़ की मोटी रकम अदा कर अपनी टीम में शामिल किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
