ICC Shot of the Century: पिछले टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने हारिस रऊफ की गेंद पर अविश्वनीय शॉट खेला था. इस शॉट ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. दरअसल, हारिस रऊफ की तेज गेंद पर विराट कोहली ने बैकफुट पर जाकर सामने की तरफ छक्का लगा दिया. इस शॉट के बाद गेंदबाज समेत विपक्षी टीम के खिलाड़ी हैरान रह गए थे. वहीं, अब आईसीसी ने विराट कोहली के शॉट को शॉट ऑफ द सेंचुरी से नवाजा है.
सोशल मीडिया पर आईसीसी ने शेयर किया वीडियो
आईसीसी ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आईसीसी ने लिखा है- शॉट ऑफ द सेंचुरी. हालांकि, इसके अलावा आईसीसी ने वीडियो में विराट कोहली से जुड़े कई अन्य पलों को शामिल किया है. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वर्ल्ड कप में आग उगल रहा है विराट कोहली का बल्ला
वहीं, इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर काबिज हैं. अब तक विराट कोहली ने 8 मैचों में 108.60 की एवरेज से 543 रन बनाए हैं. इसके अलावा 2 बार शतक का आंकड़ा पार कर चुके हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने 121 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके जड़े थे. यह विराट कोहली के वनडे करियर का 49वां शतक था. इस तरह विराट कोहली ने पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है.
ये भी पढ़ें-