Shraddha Kapoor IND vs SL Final: तो क्या सिराज की घातक गेंदबाजी से परेशान हो गईं श्रद्धा कपूर? भारत की जीत के बाद पूछा सवाल
Asia Cup 2023 Final: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने मोहम्मद सिराज को लेकर सोशल मीडिया पर दिलचस्प पोस्ट शेयर की है. उन्होंने भारत की जीत के बाद फोटो शेयर की.
![Shraddha Kapoor IND vs SL Final: तो क्या सिराज की घातक गेंदबाजी से परेशान हो गईं श्रद्धा कपूर? भारत की जीत के बाद पूछा सवाल Shraddha Kapoor asked to mohammed siraj about free time india win final asia cup 2023 Shraddha Kapoor IND vs SL Final: तो क्या सिराज की घातक गेंदबाजी से परेशान हो गईं श्रद्धा कपूर? भारत की जीत के बाद पूछा सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/18/847e70246c11e697ca39f09f8da3d4141695015544310344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohammed Siraj Shraddha kapoor Asia Cup Final: एशिया कप 2023 में टीम इंडिया की खिताबी जीत पर कई सेलिब्रिटीज ने बधाई दी. इस सिलसिले में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर दिलचस्प बात लिखी. श्रद्धा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में सिराज को लेकर एक खास बात लिखी. सिराज ने एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट झटके. उनकी खतरनाक गेंदबाजी की वजह से श्रीलंकाई टीम 50 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.
दरअसल श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. इसमें उन्होंने अपनी के साथ कैप्शन लिखा, ''अब सिराज से ही पूछो इस फ्री टाइम के साथ क्या करें...'' श्रद्धा ने सिराज को लेकर दिलचस्प लाइन लिखी, जो कि सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने शेयर की है. सिराज ने भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए फाइनल मैच में 7 ओवरों में 21 रन देकर 6 विकेट लिए. उन्होंने एक मेडन ओवर भी निकाला.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा ने भी सिराज की तारीफ की है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में सिराज की फोटो शेयर करने के साथ लिखा, ''क्या बात है मियां मैजिक.'' सिराज को इंस्टाग्राम के साथ-साथ एक्स (ट्विटर) और फेसबुक के जरिए भी बधाई मिल रही है.
गौरतलब है कि श्रीलंका ने फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान श्रीलंकाई टीम महज 50 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 17 रन कुसल मेंडिस ने बनाए. भारत के लिए सिराज ने 6 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह को एक सफलता हाथ लगी. भारत ने बिना किसी नुकसान के 6.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. शुभमन गिल ने 19 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके लगाए. ईशान किशन ने 18 गेंदों में 23 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके लगाए.
यह भी पढ़ें : World Cup 2023: भारत की दिक्कत बढ़ा सकती है अय्यर-अक्षर की चोट, पढ़ें क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)