Women's Emerging Teams Asia Cup 2023: हॉन्ग कॉन्ग की मेजबानी में खेले जा रहे विमेंस इमर्जिंग टीम एशिया कप टूर्नामेंट में भारतीय महिला ए क्रिकेट टीम की तरफ से धमाकेदार शुरुआत देखने को मिली है. अपने पहले मुकाबले में भारतीय महिला ए टीम ने हॉन्ग कॉन्ग को 9 विकेट से एकतरफा मात दी है. भारतीय टीम की तरफ से इस मुकाबले में ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल ने गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 2 रन देकर आधी हॉन्ग कॉन्ग की टीम को पवेलियन भेजा.


भारतीय महिला ए क्रिकेट टीम ने इस मुकाबले में श्रेयंका की शानदार गेंदबाजी के दम पर हॉन्ग कॉन्ग महिला टीम को 14 ओवरों में सिर्फ 34 रनों पर समेट दिया. इसके बाद टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा सिर्फ 5.2 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर कर लिया. श्रेयंका को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया. भारतीय महिला ए टीम को इस टूर्नामेंट में अपना अगला मुकाबला 15 जून को नेपाल ए टीम के खिलाफ खेलना है.


विराट कोहली को देखकर श्रेयंका ने शुरू किया क्रिकेट खेलना


इमर्जिंग एशिया कप में सिर्फ 3 ओवरों में 2 रन देकर 5 विकेट हासिल करने वाली 20 साल की श्रेयंका पाटिल ने अपने बयान में कहा था कि उन्होंने विराट कोहली को देखकर क्रिकेट खेलना शुरू किया था. विराट कोहली को भगवान की तरह मानने वाली श्रेयंका पाटिल ने एक तेज गेंदबाज के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन अब वह एक ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं.


विमेंस आईपीएल के पहले संस्करण में श्रेयंका को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) महिला टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला था. श्रेयंका ने 7 मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए थे. इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 2 विकेट था.


 


यह भी पढ़ें...


WTC फाइनल में भारत की हार के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा