IPL 2025: रणजी में मचाया धमाल, अब ऑक्शन में होंगे मालामाल, 3 खिलाड़ियों को मिल सकते हैं करोड़ों
Shreyas Iyer: पिछले दिनों कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज करने का फैसला किया. इस तरह श्रेयस अय्यर आईपीएल मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे.
IPL Auction 2025: आईपीएल मेगा ऑक्शन की तारीखों का ऐलान हो गया है. इसका आयोजन 24 नवंबर और 25 नवंबर को होगा. वहीं, सऊदी अरब का जेद्दाह शहर मेजबानी करेगा. इस ऑक्शन में भारतीय समेत बड़े-बड़े विदेशी चेहरे नजर आएंगे. इस बीच रणजी ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर समेत कई बल्लेबाज धूम मचा रहे हैं. इन बल्लेबाजों को आईपीएल मेगा ऑक्शन में करोड़ों रुपए मिल सकते हैं. हम नजर डालेंगे उन 3 खिलाड़ियों पर जो आईपीएल मेगा ऑक्शन में मालामाल हो सकते हैं.
श्रेयस अय्यर
पिछले दिनों कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज करने का फैसला किया. इस तरह श्रेयस अय्यर आईपीएल मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे. ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर पर पैसों की बारिश हो सकती है. वहीं, इस समय रणजी ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर लगातार रनों का अंबार लगा रहे हैं. श्रेयस अय्यर ने शतक के अलावा दोहरा शतक लगाया है. अब यह देखना मजेदार होगा कि आईपीएल मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को कितने पैसे मिलते हैं, लेकिन जिस फॉर्म से वह गुजर रहे हैं, ऐसा माना जा रहा है कि टीमें भारी-भरकम राशि खर्च कर सकती हैं.
अब्दुल समद
आईपीएल में अब्दुल समद सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. हालांकि, पिछले कुछ सीजन से अब्दुल समद का बल्ला खामोश रहा है, लेकिन अब यह बल्लेबाज रणजी ट्रॉफी में जमकर रन बना रहा हैं. इस सीजन रणजी ट्रॉफी में अब्दुल समद 4 मैचों में 60 की एवरेज से 300 रन बना चुके हैं. इस शानदार फॉर्म के बाद माना जा रहा है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन में अब्दुल समद पर पैसों की बारिश हो सकती है.
शुभमन खजुरिया
वहीं, रणजी ट्रॉफी में युवा बल्लेबाज शुभमन खजुरिया लगातार रनों की बारिश कर रहे हैं. शुभमन खजुरिया ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है. अब तक इस सीजन शुभमन खजुरिया 4 मैचों की 6 पारियों में 383 रन बना चुके हैं. साथ ही वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर हैं. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन में टीमें शुभमन खजुरिया में दिलचस्पी दिखा सकती हैं.
ये भी पढ़ें-