सर्जरी कराने के मूड में नहीं हैं श्रेयस अय्यर, BCCI और NCA की सलाह को किया दरकिनार, जानें क्या है वजह?
Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ने बीसीसीआई और एनसीए की पीठ सर्जरी कराने की सलाह को दरकिनार किया है. अय्यर का मानना है अगर वह सर्जरी कराते हैं तो आईपीएल समेत विश्व कप से बाहर हो जाएंगे.
Shreyas Iyer Injury Update: भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इन दिनों पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसके चलते श्रेयस वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए. उनकी पीठ में तकलीफ को देखते हुए बीसीसीआई और एनसीए ने सर्जरी कराने की सलाह दी है. लेकिन श्रेयस ने बोर्ड और एनसीए की सलाह को दरकिनार कर दिया है. पीठ चोट की वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल 2023 के पहले हॉफ से बाहर रह सकते हैं. उनका मानना है अगर वह सर्जरी कराते हैं तो आईपीएल समेत वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएंगे.
श्रेयस ने सलाह को किया दरकिनार
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, 'श्रेयस अय्यर ने बीसीसीआई और एनसीए की सलाह को दरकिनार कर दिया है. बीसीसीआई और एनसीए ने उन्हें पीठ सर्जनी कराने की सलाह थी. अय्यर की रीढ़ की हड्डी उभरी हुई है जिसके चलते उनकी दाहिनी पिंडली में भी दर्द होता है. इस दर्द ने उन्हें चलना असंभव बना दिया है.' हाल के दिनों में श्रेयस को दर्द से निजात दिलाने के लिए छह इंजेक्शन दिए गए थे. लेकिन वह पीठ की सर्जरी कराने से इनकार करते रहे. ऐसा माना जा रहा है अगर श्रेयस अय्यर सर्जरी कराते हैं तो वह कम से कम छह महीने तक क्रिकेट से दूर हो जाएंगे. ऐसे में केकेआर के कप्तान आईपीएल 2023 के अलावा विश्व कप से भी बाहर हो सकते हैं. इस साल अक्टूबर-नवंबर में 50 ओवर का विश्व कप भारत में खेला जाएगा.
तो कहां हैं श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर इन दिनों अपने घर में हैं. डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. उनकी रीढ़ की हड्डी में उभार है जिसकी सर्जरी होनी है. ऑपरेशन की वजह से वह 6-7 महीने क्रिकेट से दूर रह सकते हैं. ऐसे में वह विश्व कप से भी बाहर होने का खतरा है. इसलिए उन्होंने सर्जरी कराने से इंकार किया है. इन दिनों वह पीठ का आयुर्वेदिक इलाज करा रहा हैं. अभी उनके आईपीएल से पूरी तरह बाहर होने की पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन इतना जरूर है कि वह 16वें सीजन का पहला हाफ मिस कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: