Shreyas Iyer and Ishan Kishan: कुछ महीनों पहले भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान खबर सामने आई कि BCCI ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची से बाहर कर दिया था. उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट में अपनी टीम के लिए ना खेलने के लिए दंडित किया गया था. आमतौर पर BCCI जब भी कोई फैसला लेती है, तब सबसे पहले बोर्ड के सचिव जय शाह पर उंगली उठती है. मगर अब शाह ने बहुत बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर किए जाने में उनका कोई हाथ नहीं था. ये फैसला चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने लिया था.
अजीत अगरकर ने लिया था फैसला
BCCI के सचिव जय शाह ने मीडिया से बात करते हुए बताया, "आप सभी कानूनों को पढ़ सकते हैं. मैं तो सिर्फ मीटिंग का संयोजन करता हूं. इस तरह के फैसले अजीत अगरकर के हाथों में होते हैं. यहां तक कि जब ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को डोमेस्टिक क्रिकेट ना खेलने के कारण कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया गया, तब ये फैसला भी अगरकर ने ही लिया था. मेरा काम केवल फैसलों को अमल में लाने का है. अब टीम में संजू सैमसन के रूप में एक नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है. ये फैसला भी अगरकर का ही है."
जय शाह ने की थी अय्यर और किशन से बात
जब श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को भारतीय टीम से ड्रॉप किया गया. वहीं जब उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची से बाहर किया गया, तब जय शाह ने दोनों खिलाड़ियों से बात की थी. इस संबंध में जय शाह ने बयान देते हुए कहा, "हां, मैंने उन दोनों से बात की थी. मीडिया में भी ये रिपोर्ट्स चल रही थीं."
टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर हैं किशन और अय्यर
IPL 2024 में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने ठीक ठाक प्रदर्शन किया है. फिर भी उनकी भारतीय टीम में वापसी फिलहाल बहुत दूर नजर आती है. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है. बता दें कि चयनकर्ताओं ने ईशान किशन को नजरंदाज कर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत और संजू सैमसन को चुना है. वहीं श्रेयस अय्यर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन मिडिल ऑर्डर के स्लॉट टीम में पहले ही भरे हुए हैं.
यह भी पढ़ें:
टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को मिलेगा नया कोच? BCCI ने शुरू की तलाश! जल्द जारी होगा आवेदन