India Asia Cup Squad: भारत के लिए नंबर चार की समस्या हल, श्रेयस अय्यर के अलावा है एक और सॉलिड विकल्प
Asia Cup 2023: भारत के लिए लंबे समय से नंबर चार की समस्या की बनी हुई है. लेकिन अब समस्या का समाधान होता नज़र आ रहा है.
Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए आज टीम इंडिया का एलान होने जा रहा है. एशिया कप से पहले टीम इंडिया के लिए नंबर चार की समस्या का हल मिलता नज़र आ रहा है. श्रेयस अय्यर की वापसी लगभग तय है और वह भारत के मिडिल ऑर्डर को मजबूती देते हुए दिखाई देंगे. इसके अलावा भारत के पास तिलक वर्मा के रूप में ऐसा विकल्प है जो कि नंबर चार की पोजिशन पर ट्रंप कार्ड साबित हो सकता है. इन दोनों के अलावा जरूरत पड़ने पर नंबर चार की पोजिशन पर केएल राहुल को भी आजमाया जा सकता है.
फिलहाल श्रेयस अय्यर भारत के लिए नंबर चार पर सबसे मजबूत खिलाड़ी नज़र आ रहे हैं. 2019 के वर्ल्ड कप के बाद से ही अय्यर नंबर चार की पोजिशन पर खेलते हुए नज़र आए हैं. इस पोजिशन पर अय्यर का रिकॉर्ड भी बेहद मजबूत है. नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए अय्यर ने 20 पारियों में 47 के औसत और 96 के स्ट्राइक रेट से 805 रन बनाए हैं. अय्यर ने नंबर चार पर खेलते हुए दो शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए हैं.
श्रेयस अय्यर कमर के दर्द की समस्या से पूरी तरह से उभर चुके हैं. अय्यर ने हाल ही में एनसीए में खेले गए प्रैक्टिस मैच में फिटनेस साबित की है. अय्यर ने इस मैच के दौरान पूरे 50 ओवर फील्डिंग की. इतना ही नहीं अय्यर ने 35 ओवर तक बल्लेबाजी भी की.
तिलक वर्मा हैं बेहतरीन विकल्प
अय्यर के अलावा भारत के पास तिलक वर्मा का विकल्प भी है. वेस्टइंडीज दौरे पर तिलक वर्मा ने साबित कर दिया है कि उनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का माद्दा है. तिलक लेफ्ट हैंडर होने के साथ स्थिति के हिसाब के खेलना भी जानते हैं. तिलक ना सिर्फ तेजी से रन बना सकते हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर वह क्रीज पर डटकर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.
इन दोनों के अलावा केएल राहुल को नंबर चार पर शिफ्ट करने का विकल्प भी है. राहुल स्पिनर्स के खिलाफ भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. ऐसी स्थिति में सूर्यकुमार यादव को बतौर फिनिशर आजमाया जा सकता है.