Shreyas Iyer Kolkata Knight Riders New Captain IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2022 से ठीक पहले श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया है. उन्हें फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. श्रेयस 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन पूल में आए थे. ऑक्शन के दौरान उन्हें खरीदने के लिए गुजरात टाइटंस ने भी 12 करोड़ तक की बोली लगाई थी. लेकिन अंत में केकेआर ने उन्हें खरीद लिया. वे इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी कर चुके हैं.


टीम इंडिया के यंग एंड टैलेंटेड बैट्समैन श्रेयस अय्यर का आईपीएल में अब तक शानदार करियर रहा है. उन्होंने कई मौकों पर प्रभावी प्रदर्शन किया है. अय्यर ने इस टूर्नामेंट में अब तक 16 अर्धशतक जड़े हैं. वे 196 चौके और 88 छक्के लगा चुके हैं. श्रेयस ने आईपीएल में खेली 87 पारियों में अब तक 2375 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रन रहा है.


केकेआर ने ट्विटर के जरिए अपने फैंस को नया कप्तान चुनने की सूचना दी. टीम ने ट्वीट किया कि श्रेयस अय्यर को नया कप्तान बनाया गया है.






अय्यर केकेआर से पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने कई मैचों में जीत भी हासिल की. अगर अय्यर के पिछले आईपीएल सीजन पर नजर डालें वह ठीक रहा था. उन्होंने 8 मैचों में 175 रन बनाए थे. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 47 रन रहा था. जबकि इससे पिछले सीजन्स में भी वे अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं.


अगर श्रेयस के इंटरनेशनल करियर रिकॉर्ड्स की बात करें उन्होंने अभी मैच खेले हैं. अय्यर ने 26 वनडे मैचों में 947 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं. जबकि 32 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 580 रन बना चुके हैं. 


यह भी पढ़ें : Mayank Agarwal Birthday: जब मयंक ने बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा था दोहरा शतक, इंदौर को आज भी याद है 243 रनों की पारी